लखनऊ। आगामी 11 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में गोमती नगर स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल ने 31 अक्टूबर तक बालिकाओं को निशुल्क प्रवेश देने की घोषणा की है।
डॉक्टर और इंजीनियर बनने से ज्यादा जरूरी है अच्छा इंसान बनना
बुधवार को विद्यालय में आयोजित एक समारोह में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने बालिकाओं के विकास और समाज में उनकी भूमिका पर जोर दिया।
कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों ने “बालिकाओं की आत्मनिर्भरता” पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया, जबकि कक्षा 6 के बच्चों ने महिला हस्तियों के रूप में प्रेरक विचार साझा किए। साथ ही, लड़कों ने “प्राउड टू बी वुमन” विषय पर विचार व्यक्त कर महिलाओं के योगदान की सराहना की।
Please watch this video also
डायरेक्टर सरिता जायसवाल ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान का समर्थन करते हुए सत्र 2025-26 के लिए बालिकाओं को 11 से 31 अक्टूबर 2024 तक फ्री एडमिशन की घोषणा की। प्रधानाचार्य अनुपम सिंह ने बालिकाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दी।