मौके पर चिकित्सकों के नदारद होने, योजनाओं का लाभ ना मिलने व अन्य कमियों पर कार्रवाई की कही बात
बिधूना/औरैया। भाजपा की राज्यसभा सदस्य एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने मंगलवार को दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें मौके पर चिकित्सकों के नदारद होने के अलावा काफी कमियों के साथ मरीजों से पैसे लिए जाने की शिकायत भी मिली। सांसद ने कहा कि जो शिकायतें मिलीं हैं उन पर हम लोग कार्रवाई करवायेंगे।
गृह मंत्रालय ने तसलीमा नसरीन का निवास परमिट बढ़ाया, बांग्लादेशी लेखिका ने शाह को दिया धन्यवाद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के निरीक्षण के बाद सांसद गीता शाक्य ने बताया कि आज हम लोग निरीक्षण भवन में शिविर लगाकर जनसमस्याएं सुन रहे थे। तभी मेरे पास अस्पताल से फोन आया और शिकायत मिली कि अस्पताल में मरीजों से पैसे लिए जाते हैं।
जिसके बाद हमने एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण जिस दौरान यहां पर कुछ कमियां मिलीं हैं। यही नहीं मौके पर कुछ चिकित्सक भी अनुपस्थित मिले हैं।
Please watch this video also
बताया कि अस्पताल में दवाई भी न मिलने की शिकायत है। हालांकि इसमें अधीक्षक ने आगे से सुधार होने की बात कही है। बताया कि मौके पर एक महिला ने रूपए लेने की बात कही है।
👉 धर्मेंद्र प्रधान बोले- प्राकृत सरीखी भाषाई धरोहरों के संवर्धन के लिए केंद्र कटिबद्ध
इसके अलावा एक भाई ने बताया मातृत्व लाभ के लिए उनसे पांच सौ की मांग की गयी थी। नहीं देने पर मेरी पत्नी को मातृत्व योजना का लाभ नहीं मिला है।
प्रियंका गांधी के रोड शो में दिखेगा IUML का झंडा? वायनाड की सियासत में चर्चा तेज
Please watch this video also
एक प्रश्न के जवाब में बताया कि जिस महिला की डिलीवरी होती है उसकी अस्पताल से 48 घंटे बाद छुट्टी होनी चाहिए, परन्तु रजिस्टर देखने पर पता चला कि जो महिलाएं शाम 4 बजे व 7 बजे डिलीवरी हेतु अस्पताल आयीं थीं। वह भी मौके पर नहीं थीं। बताया गया कि वह अपनी मर्जी से गयीं हैं, फिर भी उन्हें घर जाने के लिए इतनी जल्दी छोड़ा क्यों गया। यह अनियमितताएं भी मिलीं हैं। इन सभी पर हम लोग कार्रवाई करवायेंगे।
इस मौके पर उनके साथ एसडीएम निखिल राजपूत, तहसीलदार अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख बिधूना प्रतिनिधि आदर्श सेंगर, ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद सिंह राना आदि जनप्रतिनिधि व पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन