अयोध्या। अशफ़ाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि काकोरी एक्शन का आजादी के संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान है। इस कार्यवाही ने अंग्रेजी हूकूमत की चूले हिला दी थी। एचआरए में शामिल सभी क्रांतिकारी समाजवादी विचारधारा से प्रभावित थे। वह भारत को एक धर्मनिरपेक्ष समाजवादी देश बनाना चाहते थे। उनकी शहादत को पूरा करने के लिए उनके सपनों का देश बनाना पड़ेगा।
गृह मंत्रालय ने तसलीमा नसरीन का निवास परमिट बढ़ाया, बांग्लादेशी लेखिका ने शाह को दिया धन्यवाद
श्री पाण्डेय प्रेस क्लब में आयोजित अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के 124 वें जन्मदिन पर आयोजित जयंती समारोह में बोल रहे थे। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह नत तथा संचालन संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल ने किया। भाकपा नेता शैलेन्द्र सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश को एक समान विचारधारा का देश बनाने के लिए शहादत दिया।
Please watch this video also
भाकपा माले के प्रभारी अतीक अहमद ने काकोरी एक्शन पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि इस घटना से यह स्पष्ट हुआ कि देश का युवा हर परिवर्तन के लिए सक्षम है। समारोह शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। जयंती पर अली सदई ख़ान मशमूम फैजावादी की नज़्म और अयोध्या प्रसाद तिवारी के गीत प्रस्तुत किया गया। समारोह को ओमप्रकाश यादव, सुनील कुमार, ताज मुन्ना, इशहाक ख़ान, विवेक पांडेय, जुनैद अहमद, राईन, अब्दुल रहमान, भोलू, विश्व प्रताप सिंह अंशू, ज़ैद ख़ान, प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह, तनवीर अहमद, अयाज़ अहमद , जमशेद अहमद आदि ने संबोधित किया।
अमर शहीद अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान चयन समिति की घोषणा करते हुए प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय किया। समिति में रमा शरण अवशस्थी, स्वप्निल श्रीवास्तव तथा अरशद अफजाल खान को सदस्य बनाया गया है। समिति चयनित लोगों का नाम 20 नवंबर तक संस्थान को सौंपेगी। माटी रतन पाने वाले नामों की घोषणा 22 नवंबर को की जाएगी।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह