Breaking News

अजीतमल सीएचसी में तैनात डिप्टी सीएमओ की पत्नी का उनके आवास में जमीन पर पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका

डिप्टी सीएमओ ने पुलिस को फोन पर दी आत्महत्या की सूचना, मगर कमरे के हालात ऐसे जैसे मरने से पहले हुआ हो संघर्ष

शरीर पर चोट के निशान, जमीन पर पड़ा मिला खून, टूटी मिली चूड़ियां और कमरे के फर्श पर मिली सिरिंज और निडल

अजीतमल/औरैया। में सरकारी कॉलोनी में रहने वाले डिप्टी सीएमओ की पत्नी का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है। फर्श पर कई जगह खून फैला था। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। कमरे में चूड़ियां भी टूटी मिली हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मरने से पहले उन्होंने किसी के साथ संघर्ष किया है। वहीं एक चप्पल, सिरिंज और निडल भी पड़ी मिली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

अजीतमल सीएचसी में तैनात डिप्टी सीएमओ की पत्नी का उनके आवास पर जमीन में पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका

सीएचसी से जिला अस्पताल हुआ था ट्रांसफर डॉ विक्रम स्वरूप कानपुर देहात के रहने वाले हैं। वह 5 साल पहले अजीतमल सीएचसी में तैनात थे। वह एक साल से डिप्टी सीएमओ के पद पर हैं।

Please watch this video also

इसके चलते वह अभी भी अजीतमल कस्बे की सरकारी कॉलोनी की दूसरी मंजिल पर बने दो कमरों के आवास में रहते हैं। डॉ विक्रम स्वरूप ने अपनी पहली पत्नी से विवाद के बाद तलाक ले लिया था।

अजीतमल सीएचसी में तैनात डिप्टी सीएमओ की पत्नी का उनके आवास पर जमीन में पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका

इसके बाद उन्होंने सृष्टि (46) के साथ दूसरी शादी की थी। सृष्टि आगरा की रहने वाली थीं। अजीतमल में वह सृष्टि के ही साथ रह रहे थे। दूसरी पत्नी से कोई बच्चे नहीं हैं। उनकी पत्नी की तबीयत काफी दिनों से खराब थी, जिससे वह चलने-फिरने में भी लाचार थीं।

डिप्टी सीएमओ ने पुलिस को दी सुसाइड की सूचना

बुधवार को डा विक्रम स्वरूप ने 112 पर सूचना दी कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। जब मौके पर पुलिस पहुंची, तो उनकी पत्नी सृष्टि का शव जमीन पर पड़ा था। सिर पर चोट के निशान थे। जमीन पर खून गिरा हुआ था। चूड़ियां भी टूटी पड़ीं थी। एक चप्पल, सिरिंज और नीडल पड़ी थी।

👉 राजकीय हाईस्कूल कोर्था में सुरक्षित स्वास्थ्य के लिए हुआ स्वास्थ्य मंच का आयोजन, किशोर-किशोरियों को दिया गया सेहत का मंत्र

अजीतमल सीएचसी में तैनात डिप्टी सीएमओ की पत्नी का उनके आवास पर जमीन में पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका

पत्नी को घर में छोड़कर ताला लगाकर चले गए डॉ विक्रम स्वरूप ने बताया, मंगलवार को उनके पिता की तबीयत खराब थी, जिन्हें दिखाने जाना था। तभी पत्नी सृष्टि बेड से गिर गई थी।

अजीतमल सीएचसी में तैनात डिप्टी सीएमओ की पत्नी का उनके आवास पर जमीन में पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका

भारी वजन होने के चलते वह उनको उठा नहीं सके। इस कारण उन्होंने यह कहते हुए छोड़ दिया कि जब सही हो जाओ तो उठ जाना। इसके बाद वह घर में बाहर से ताला लगा कर अपने पिता को दिखाने चले गए थे।

अजीतमल सीएचसी में तैनात डिप्टी सीएमओ की पत्नी का उनके आवास पर जमीन में पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका

बुधवार को जब वह वापस आए तो उन्हें पत्नी मृत अवस्था में पड़ी मिली। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ होगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

‘शहीद सप्ताह’ के स्मरणोत्सव के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने अपने ‘बहादुरों’ को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) चल रहे ‘शहीद सप्ताह’ के स्मरणोत्सव के हिस्से के ...