Breaking News

मुश्किल वक्त में अभिषेक पहुंचे पिता अमिताभ के पास, मिली जो सलाह बदल गई जिंदगी

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ एक बीमारी व्यक्ति के जीवन को दिखाती है। साथ ही इसमें पिता और बेटी की रिश्ते को भी बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। असल जिंदगी में भी अभिषेक और उनके पिता का रिश्ता बहुत ही अलग तरह का है। अमिताभ एक दोस्त की तरह अपने बेटे अभिषेक को जिंदगी और करियर को लेकर सलाह देते हैं। जब अभिषेक के शुरुआती करियर में मुश्किल दौर चल रहा था, तब भी अमिताभ की सलाह ने उनका हौंसला बढ़ाया।

करियर को लेकर जब निराशा से घिरे
अभिषेक ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के मुश्किल दौर के बारे में बताया। वह कहते हैं, ‘ क्रिटिक्स मेरे हर तरह के काम की आलोचना कर रहे थे, क्योंकि उस समय मेरी कई फिल्में नहीं चल रही थी। तब मैं अपने पिता के पास गया और उनसे कहा कि मुझे लगता है कि मैंने बड़ी गलती की है। शायद मैं अभिनेता बनने के लिए नहीं बना हूं। ऐसे में मेरे पिता ने कहा कि मैं खुद के लिए ईमानदार रहूं। साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी कला को निखारने का एक ही तरीका है कि आप काम करते रहो। उन्होंने कहा कि जो भी फिल्में मिलें, उन्हें साइन कीजिए और काम करते रहिए।’ यह सलाह आगे चलकर अभिषेक के काम आई और कई फिल्मों में उनके काम को दर्शकों से लेकर आलोचकों तक ने सराहा।

ऐश्वर्या को सपोर्ट सिस्टम मानते हैं
हाल ही में अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को लेकर भी एक बयान दिया है। जिसमें वह उनको शुक्रिया कह रहे हैं। अभिषेक कहते हैं, ‘मैं लकी हूं कि बाहर जाकर फिल्में बनाने का मौका मिलता है क्योंकि मुझे पता है कि ऐश्वर्या, आराध्या के साथ घर पर हैं। मैं इसके लिए उनका बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं।’ अभिषेक के इस बयान के बाद से उनके और ऐश्वर्या के अलगाव की खबरों पर भी विराम लगता नजर आ रहा है।

आगे कॉमेडी करते हुए आएंगे नजर
फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ की असफलता से अभिषेक निराश नहीं है। वह आगे भी फिल्में कर रहे हैं। अगले साल वह दर्शकों को कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। अभिषेक फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाले हैं।

About News Desk (P)

Check Also

वीर दास ने होस्ट किए अवॉर्ड्स, रेड कार्पेट पर आदित्य रॉय कपूर पर ठहरीं निगाहें

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को इस बार भारतीय टच मिला। भारतीय अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास ...