Breaking News

वीर दास ने होस्ट किए अवॉर्ड्स, रेड कार्पेट पर आदित्य रॉय कपूर पर ठहरीं निगाहें

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को इस बार भारतीय टच मिला। भारतीय अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास ने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह को होस्ट किया। वहीं, आदित्य रॉय कपूर रेड कार्पेट पर छा गए। आदित्य रॉय कपूर की सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को इस बार ड्रामा सीरीज में नॉमिनेशन मिला। यह इकलौती भारतीय सीरीज रही, जिसे नामांकन मिला।

अवॉर्ड पाने से चूकी द नाइट मैनेजर
एमी अवॉर्ड्स में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ पुरस्कार पाने से चूक गई है। 2024 के अंतरराष्टीय एमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज श्रेणी के लिए इस सीरीज को नामांकित किया गया था। यह भारत से एमी में नामांकित होने वाली एकमात्र वेब सीरीज थी। इस श्रेणी में ‘द नाइट मैनेजर’ का मुकाबला फ्रांसीसी सीरीज ‘लेस गौटेस डे डियू’, ऑस्ट्रेलिया सीरीज ‘द न्यूजरीडर 2’ और अर्जेंटीना सीरीज ‘इओसी एल एस्पिया एरेपेंटिडो 2’ से था। अवॉर्ड ‘लेस गौटेस डे डियू’ ने जीता।

About News Desk (P)

Check Also

पूजा हेगड़े की फिल्म रेट्रो का गान .. कनीमा… पार कर रहा है लोकप्रियता की हदें

Entertainment Desk। पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) अपनी आगामी फिल्म रेट्रो (Film Retro) की रिलीज़ की ...