Breaking News

चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप मनाएगी जेडीयू

लखनऊ। जनता दल यूनाइटेड आगामी 23 दिसंबर को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। कार्यक्रम में प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहते हुए स्वर्गीय चौधरी जी के जीवन पर अपने विचार रखेंगे।

कार्यक्रम के बार में जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता डॉक्टर के. के. त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया। जिसके तहत प्रदेश कार्यालय समेत प्रदेश के हर जिला कार्यालय में इसका आयोजन किया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे पर कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में मतभेद: एक संगठन ने एसपी ऑफिस का घेराव किया, जबकि दूसरे ने पुलिस का किया सम्मान 

  शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर व्यापारी संगठनों में मतभेद ...