Breaking News

शुद्ध जीएसटी संग्रह 11 फीसदी बढ़ा, रिफंड में 8.9% की कमी; महाराष्ट्र पहले, यूपी छठे स्थान पर

घरेलू लेनदेन से अधिक राजस्व मिलने की वजह से सरकार को जीएसटी संग्रह के जरिये नवंबर, 2024 में 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक कमाई हुई है। वहीं, रिफंड समायोजन के बाद शुद्ध जीएसटी संग्रह 1.63 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह आंकड़ा नवंबर, 2023 की तुलना में 11 फीसदी अधिक है।

आयात पर कर से राजस्व संग्रह बढ़ा

वित्त मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 9.4 फीसदी बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, आयात पर कर से राजस्व संग्रह लगभग छह फीसदी बढ़कर 42,591 करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि, रिफंड के मोर्चे पर नवंबर में सालाना आधार पर 8.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान कुल 19,259 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए।

अप्रैल-नवंबर अवधि में कुल 14.57 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह

आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों यानी अप्रैल-नवंबर अवधि में कुल 14.57 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ है। इस दौरान शुद्ध जीएसटी संग्रह एक साल पहले की समान अवधि के 11.81 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 12.90 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

About News Desk (P)

Check Also

भारत चीन प्लस रणनीति का लाभ उठाने में वियतनाम, थाईलैंड जैसे देशों से पिछड़ा; नीति आयोग की रिपोर्ट

नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत को चीन प्लस वन रणनीति के कारण ...