कानो। पूर्वोत्तर नाइजीरिया (Nigeria) में ईस्टर के अवसर पर निकले जा रहे एक जुलूस के दौरान एक पुलिसकर्मी ने अपनी कार बच्चों के एक समूह के बीच घुसा दी,जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 30 से अधिक बच्चे घायल भी हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता मैरी मल्लुम ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात हुई, जब एक ‘ऑफ ड्यूटी’ पुलिसकर्मी नेअपनी कार जुलूस में घुसा दी।
घटना से नाराज भीड़ ने कार चालक पर
इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जिनमें पुलिसकर्मी और अर्द्धसैन्य बल का एक सदस्य भी शामिल था। मैरी मल्लुम ने कहा,‘‘हमें पता चला कि पुलिसकर्मी और उसका मित्र वर्दी में नहीं थे। घटना से नाराज भीड़ ने कार चालक पर हमला कर दिया जिससे उनकी भी मौत हो गई।”
कार चालक का बच्चों के साथ
वहीं गोम्बे में ब्वॉयज ब्रिगेड के प्रमुख इसाक क्वादांग ने कहा कि कार चालक का बच्चों के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ जिसके बाद कार चालक ने गुस्से में कार भीड़ में घुसा दी,उसने ऐसा जानबूझकर किया।