Breaking News

Lucknow University में होगा रायसीना हैकाथॉन का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) में शुक्रवार, 7 फरवरी को ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा रायसीना हैकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य भारत के युवाओं के विचारों और दृष्टिकोणों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वे उन वैश्विक मुद्दों पर अपनी राय रख सकें, जिनमें भारत को नेतृत्व करना चाहिए। ‘एक नया दशक, एक नई आवाज़’ थीम के तहत आयोजित ये हैकाथॉन रायसीना डायलॉग के दसवें वर्ष का प्रतीक हैं।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए नृत्य चिकित्सा और योग : DSMNRU में एक प्रभावशाली पहल

लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस राइसीना हैकाथॉन में 500 से अधिक छात्र भाग लेंगे और उभरते वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के 28 कॉलेजों के अलावा, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी के शिक्षण संस्थानों तथा कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र भी प्रतिभाग करेंगे।

यह आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक मालवीय सभागार में संपन्न होगा। सभी प्रतिभागी छात्रों को उनके योगदान के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। हैकाथॉन में तीन प्रमुख विषयों विदेश नीति और सुरक्षा: बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका, जलवायु परिवर्तन, स्थिरता: वैश्विक हरित एजेंडे का नेतृत्व एवं डिजिटल भविष्य: वैश्विक प्रौद्योगिकी के अगले युग का निर्माण।

इन सत्रों के अंतर्गत प्रतिभागी उन महत्वपूर्ण सवालों पर विचार करेंगे, जैसे – भारत को किन वैश्विक मुद्दों का नेतृत्व करना चाहिए? भारत को कौन से प्रमुख एजेंडे अपनाने चाहिए? और कौन-से कार्य और नीतियाँ वैश्विक प्रगति, समृद्धि और समानता को आगे बढ़ा सकती हैं? छात्रों द्वारा प्रस्तुत विचारों को संकलित किया जाएगा ताकि वे भविष्य के रायसीना डायलॉग के लिए मार्गदर्शक बन सकें।

महाकुंभ : पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, की देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना

रायसीना हैकाथॉन से प्राप्त सबसे प्रभावशाली विचारों को रायसीना डायलॉग 2025 में प्रस्तुत किया जाएगा, जो 17-19 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस आयोजन में 4,000 से अधिक प्रतिनिधि, जिनमें सरकारी और उद्योग जगत के नेता, नीति-निर्माता और वैश्विक विचारक शामिल होंगे।

About reporter

Check Also

‘अपने अपराधियों को हमारी जेलों में भेजो, हम सुधार देंगे’ – इस देश ने ट्रंप को दिया खास ऑफर

  सैन सल्वाडोर: एल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ...