लखनऊ : उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को हुए उपचुनाव के बाद भी सत्तारूढ़ बीजेपी हुए विपक्षी समाजवादी पार्टी के बीच आरोपों – प्रत्यारोपों का दौर जारी है। मतदान के दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी।
इस क्रम में समाजवादी छात्र सभा द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाई गयी एक होर्डिंग्स से हड़कंप मचा हुआ है। इस होर्डिंग में चुनाव आयोग पर बीजेपी को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है – भाजपा को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग ये ‘कफन’ ओढ़ ले।
समाजवादी छात्र सभा ने इस होर्डिंग के जरिए चुनाव आयोग के खिलाफ जिलेवार कार्यक्रम चायलाने की अपील की गई है। यह पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल अज़ीम मंसूरी की ओर से लगाया गया है। होर्डिंग्स के माध्यम से चुनाव आयोग के खिलाफ लगाए गए सआरोपों से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
उल्लेखनीय है की गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा, यह बीजेपी का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा। इसके बाद पार्टी के कई सांसदों के साथ सफेद कपड़ा लेकर उन्होंने फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की। पूर्व सीएम ने दावा किया कि पुलिस-प्रशासन ने बीजेपी को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया, इसके बावजूद निर्वाचन आयोग ने संज्ञान नहीं लिया।