Breaking News

महाकुंभ भगदड़ में अपनी नाकामी को छिपाने के लिए मृतकों के आंकड़ों को छिपा रही है योगी सरकार – अजय राय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि गत 28/29 जनवरी को रात्रि में अव्यवस्था के कारण कुम्भ में हुई भगदड़ से सैंकड़ों लोगों की मृत्यु हो गई और हजारों लोग घायल हो गये। इसके साथ ही हजारों लोग लापता हो गये। अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इतनी संवेदनहीन है कि अभी तक लापता लोगों और मृतकों की कोई सही सूची जारी नहीं कर पाई। उनके परिजन अपनों को तलाशते हुए दर-दर भटक रहे हैं। अजय राय शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब थे।

अजय राय ने कहा कि योगी सरकार अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए सही आंकड़ों को छिपा रही है। कई मृतकों को जिन्हें धार्मिक नियमानुसार अंतिम क्रियाकर्म भी नसीब नहीं हुआ। कुछ लाशों को गंगा में बहा दिया गया, कुछ लाशों को बुल्डोजर से उठाया गया, कुछ को विद्युत शवदाह गृह में गुमनाम तरीके से जला दिया गया और कुछ लाशें अभी भी कूड़ों के ढेर में पड़ी हुई हैं। अजय राय ने कहा कि ये संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। शायद।

पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि गाजीपुर के रहने वाले उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की उस दिन भगदड़ के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते समय मृत्यु हो गयी। अव्यवस्था का चरम यह था कि पुलिस के इस बहादुर सिपाही को भी समय से एम्बुलेंस नहीं मिली। अजय राय ने कहा कि सरकार यह मानने को तैयार ही नहीं है कि अंजनी कुमार राय की मृत्यु भगदड़ के कारण हुई है। श्री राय ने कहा कि अंजनी कुमार राय के मृत शरीर को ले जाने के लिए भी एम्बुलेंस 11 घंटे के लम्बे इंतजार के बाद मिली। अजय राय ने कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रदेश सरकार ड्यूटी पर शहीद हुए अपने सिपाही की शहादत से भी इंकार कर रही है।

यूपी की नई आबकारी नीति, एक तीर से कई निशाने

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 5 फरवरी को पूरे विश्व ने एक शर्मनाक तस्वीर देखी। अमेरिकी सेना के एक जहाज में 104 बेड़ियों में बंधे हुए भारतीय। बिना विधिक दस्तावेजों के अभाव में इन्हें अमेरिका से डिपोर्ट किया गया। उन्होंने कहा कि डिपोर्टेशन इसके पहले भी होते रहे हैं मगर कभी इतने अमानवीय तरीके से नहीं हुए। अजय राय ने कहा कि कोलम्बिया जैसे छोटे से देश ने अमेरिका के सामने खड़े होकर बड़ी सख्ती से अपने नागरिकों को बेड़ियों में और मिलिट्री के जहाज से मंगाने से इंकार कर दिया और अपना जहाज भेजकर अपने नागरिकों को सम्मान से बुलवाया। वहीँ विश्व गुरू होने का दावा करने वाले मोदी जी अपने ही नागरिकों की अस्मिता नहीं बचा पा रहे हैं।

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष हिन्दवी, पूर्व विधायक इन्दल रावत, प्रवक्ता पुनीत पाठक मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

अवध विवि ने रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट के तहत विभागों से मांगे प्रस्ताव

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विभिन्न ...