Breaking News

बीमारियों से बचाव के लिए इंडियन रेड क्रास सोसाइटी द्वारा मच्छरदानी, ऑल आउट मॉस्क्यूटो क्वायल व साबुन का वितरण 

लखनऊ। वायरल बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बिमारियों से बचाव हेतु इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ के द्वारा मेंहदी टोला व आसपास झोपड़पट्टियों में रहने वाले 200 गरीब परिवारों को मच्छरदानी, ऑल आउट मॉस्क्यूटो क्वायल व साबुन का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ शाखा के अध्यक्ष ओ पी पाठक, सचिव अमरनाथ मिश्र ने किया। इस अवसर पर #इंडियन_रेड_क्रॉस_सोसाइटी के सदस्य ऋतुराज रस्तोगी, रूप कुमार शर्मा, जी एस सेठी, सिविल डिफेंस की उप नियंत्रक अनीता प्रताप, सहायक उप नियंत्रक ऋषि कुमार, मनोज वर्मा, ममता रानी तथा कार्यालय सचिव शिवाकांत मिश्रा ने भी मच्छरदानी, ऑल आउट मॉस्क्यूटो क्वायल व साबुन का वितरण किया।

पात्र परिवारों का चयन सिविल डिफेंस के डिप्टी डिवीजनल वार्डन राकेश मिश्रा तथा उनकी टीम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया गया कि झोपड़पट्टियों में रहने वाले गरीब परिवारों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा जगह-जगह पर मच्छरदानी, मॉस्क्यूटो क्वायल तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के साथ साबुन भी वितरित किया जा रहा है और आगे भी जरूरतमंद लोगों को कैंप लगाकर वितरित किया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे: संरक्षा महासम्मेलन के दौरान आयोजित की गईं विभिन्न विषयों पर कार्यशाला

• मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार और वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया ने ...