Breaking News

Khun Khun Jee Girls PG College : NSS के तत्वाधान में व्याख्यान एवं प्रतियोगिताएं संपन्न

लखनऊ। Khun Khun Jee Girls PG College में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत दो व्याख्यान का आयोजन किया गया। पहला व्याख्यान लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के डॉ सरोज कुमार ढल द्वारा “व्यक्तिगत विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका” विषय पर और दूसरा व्याख्यान सामाजिक बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सम्पादक लेखक दीपक मिश्रा द्वारा दिया गया। इस मौके पर डिजिटल साक्षरता एवं सुरक्षा विषय पर एक पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

Lucknow University के अभियांत्रिकी संकाय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन “राशी’25” का हुआ भव्य उद्घाटन

लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के डॉ सरोज कुमार ढल ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है हमको जीवन पर्यंत सीखते रहना चाहिए।

सकारात्मक जीवन शैली, नित्य नए अनुभवों की प्राप्ति तथा नैतिकता और मूल्यों को अपना कर हम अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं।

दूसरे व्याख्यान में दीपक मिश्रा ने कहा कि नारी शक्ति अत्यधिक बलशाली है, हमारे शास्त्रों में भी शक्ति का स्वरूप दुर्गा है, और ज्ञान का स्वरूप सरस्वती है, नारी सबसे शक्तिशाली है।

ब्रिटिश हुकूमत द्वारा जन्मजात अपराधी घोषित जातियों एवं जनजातियों को जन्मजात स्वतंत्रता सेनानी घोषित करे सरकार – भारत जागृति अभियान

उन्होंने कहा कि सच्चा समाजवाद तभी आएगा जब स्त्री और पुरुष सही मायने में एक दूसरे के समान होंगे और यह समानता तब आएगी ज़ब दोनों एक समान सोचने और व्यवहार करने लगेंगे। उन्होंने छात्राओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण” विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने महिलाओं से संबंधित मुद्दों जैसे दहेज हत्या, कन्या भ्रूण हत्या तथा महिलाओं की सामाजिक स्थिति आदि विषय पर बहुत ही सुंदर और आकर्षक मेहंदी लगाई।

निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रो सीमा सरकार तथा प्रो मंजुला यादव नवयुग पीजी कॉलेज द्वारा कृतिका सोनकर को प्रथम स्थान, उमा गुप्ता को द्वितीय स्थान, एवं कोमल चौरसिया को तृतीय स्थान दिया गया।

इसी तरह डिजिटल साक्षरता एवं सुरक्षा विषय पर एक पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें एपी सेन मेमोरियल कॉलेज की प्रो माधुरी यादव एवं डॉ रिचा मुक्ता ने निर्णायक की भूमिका निर्वहीत की इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने डिजिटल संसार उसके लाभ एवं हानियों पर बहुत ही रोचक पोस्टर और स्लोगन का निर्माण किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में कृतिका सोनकर बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, शिवानी बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, रमा गुप्ता बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान तथा मसरतुन बीए द्वितीय वर्ष को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

स्लोगन प्रतियोगिता में भूमि सक्सेना बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, बुलबुल सक्सेना बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान मुस्कान गुप्ता बीए तृतीय वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्राओं को अतिथियों के द्वारा मेडल प्रदान किये गए। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अंशु केडिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समस्त एनएसएस कार्यक्रम सुनीता यादव एवं डॉ अनामिका सिंह के निर्देशन में हुए।

About reporter

Check Also

पाकिस्तान: भ्रष्टाचार केस में शहबाज शरीफ और बेटे हमजा को राहत, अदालत ने किया बरी

लाहौर: पाकिस्तान की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शहबाज ...