Breaking News

मेरी सबसे बड़ी ट्रॉफी… अनुपम ने अभिनय संस्थान एक्टर प्रिपेयर्स के 20 साल पूरे होने पर जताई खुशी

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने अभिनय संस्थान ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ के 20 साल के सफर को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है, जो 2005 में इसकी स्थापना के बाद से एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मुंबई में स्थित ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ एक अभिनय संस्थान है, जिसकी स्थापना अभिनेता अनुपम खेर ने 2005 में की थी। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन और वरुण धवन इस स्कूल के कई पूर्व छात्रों में से हैं।

सबसे बड़ी ट्रॉफी है अभिनय संस्थान
शुक्रवार को एएनआई के साथ बातचीत में अभिनेता ने अपने अभिनय संस्थान को अपने जीवन की सबसे बड़ी ट्रॉफी कहा, जबकि उन्होंने अपने अभिनय करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है। अनुपम ने कहा, ‘इन 20 सालों में मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि, जो मुझे लगता है कि मेरा एक्टिंग स्कूल है। मैंने 500 से ज्यादा फिल्में की हैं। कुछ में मैंने अच्छा काम किया तो कुछ में औसत दर्जे का, लेकिन जब मैं किसी इवेंट या प्रोग्राम में लोगों से मिलता हूं और कोई छात्र मेरे पास आकर कहता है कि मैं आपका 2008 बैच का छात्र हूं तो मुझे लगता है कि इससे बड़ी कोई ट्रॉफी नहीं हो सकती।’

शुरुआत में आठ छात्र थे
इस खास मौके पर उन्होंने पुरानी यादें ताजा की और ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ के शुरुआती दिनों को याद किया, जब स्कूल के उद्घाटन के समय उनके पास सिर्फ आठ छात्र थे। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अनिल कपूर जैसे सुपरस्टार भी स्कूल के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। अनुपम खेर ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं होता कि ये 20 साल कैसे बीत गए। 5 फरवरी 2005 को वीरा देसाई रोड पर मेरा एक कमरा था। यह मेरा पहला ऑफिस था। शुरुआत में मेरे पास सिर्फ 8 छात्र थे। उद्घाटन के समय यश जी, मिस्टर बच्चन, आमिर खान, अनिल कपूर और कई अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे। शायद इसलिए क्योंकि उन्होंने मेरे सपनों में उम्मीद की किरण देखी थी।’

About News Desk (P)

Check Also

‘यारो सब दुआ करो, मिल के फरियाद करो’..

Interview : Ram Shankar (फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्ले-बैक सिंगर / म्यूजिक डायरेक्टर) Lucknow, @शाश्वत ...