Breaking News

पोप के सहयोगी ने अमेरिका की प्रवासी नीति और USAID कटौती पर जताई चिंता, ट्रंप से की ये अपील

पोप फ्रांसिस के प्रवास और विकास मामलों के प्रमुख कार्डिनल माइकल चेर्नी ने अमेरिका की ट्रंप प्रशासन की तरफ से प्रवासियों पर की जा रही सख्ती और यूएसएआईडी के बजट में कटौती पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने अमेरिकी सरकार से ईसाई मूल्यों को अपनाने और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की। कार्डिनल चेर्नी, जो वेटिकन के प्रवासी, पर्यावरण और कैरिटास इंटरनेशनलिस जैसे चर्च सहायता संगठनों के प्रमुख हैं, ने कहा कि अमेरिका की नई नीतियों से प्रवासियों में डर का माहौल बन रहा है और चर्च संचालित महत्वपूर्ण सहायता कार्यक्रम खतरे में पड़ गए हैं।

यूएसएआईडी कटौती से संकट
यूएसएआईडी अमेरिका की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मानवीय और विकास एजेंसी है, जिसने 2023 में $40 बिलियन से अधिक की सहायता वितरित की थी। लेकिन ट्रंप प्रशासन और उनके सहयोगी अरबपति एलन मस्क ने इस एजेंसी पर कड़ा प्रहार किया है। अचानक हुई फंडिंग कटौती के कारण दुनिया भर में यूएसएआईडी के अधिकांश कार्यक्रम ठप हो गए हैं। हालांकि, एक संघीय न्यायाधीश ने शुक्रवार को अस्थायी रूप से इन कटौतियों पर रोक लगा दी है। यूएसएआईडी के सबसे बड़े गैर-सरकारी लाभार्थियों में से एक ‘कैथोलिक रिलीफ सर्विसेज’ पहले ही इन कटौतियों पर चिंता जता चुका है।

कार्डिनल चेर्नी का कहना है कि सरकार को अपने बजट की समीक्षा करने का अधिकार है, लेकिन अचानक सहायता रोकने से गरीब और जरूरतमंद लोग बुरी तरह प्रभावित होंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि सरकार को यूएसएआईडी के कार्यक्रमों में कोई विचारधारा संबंधी समस्या लगती है, तो उसे पूरी तरह से बंद करने की बजाय सुधार करने की जरूरत है।

About News Desk (P)

Check Also

लंदन स्टेशन पर “बंगाली भाषा” को लेकर विवाद, ब्रिटिश सांसद हुए नाराज, मस्क ने जताया समर्थन

लंदन: लंदन के रेलवे स्टेशन पर बंगाली भाषा को लेकर बवाल मचा है। यह मामला अब ...