Breaking News

Team India का वेस्टइंडीज का दौरा अगस्त में

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा भारतीय टीम Team India के वेस्टइंडीज दौरे के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के अनुरोध को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने स्वीकार लिया है। टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा अब अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा और 4 सितंबर तक चलेगी।

Team India के इस दौरे में

टीम इंडिया Team India के इस दौरे के कार्यक्रम को क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की बोर्ड मीटिंग में 13 मई को अंतिम रूप दिया जाएगा। आईसीसी फ्यूचर्स प्रोग्राम के अनुसार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलना है। पहले के कार्यक्रम के अनुसार टीम इंडिया को 14 जुलाई के बाद इंग्लैंड से सीधे वेस्टइंडीज रवाना होना था लेकिन भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप के बाद कुछ दिन का आराम चाहते थे।

ऐसा समझा जाता है कि बीसीसीआई ने इस दौरे पर तीन दिनी अभ्यास मैच रखने की गुजारिश की थी। टीम इंडिया के दौरे के पहले भारत ए टीम भी वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है। भारत के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम आगे बढ़ने की वजह से अब कैरेबियन प्रीमियर लीग को भी आगे बढ़ा दिया गया है। पहले सीपीएल का आयोजन 21 अगस्त से 27 सितंबर तक होना था, लेकिन अब इसे 4 सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...