लखनऊ। डेंगू व चिकनगुनिया प्रकोप से नगर वासियों राहत देने के लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष प्रभात अग्निहोत्री ने नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर “गुरु” को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. जिसमें इन बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुए शासन एवं प्रशासन स्तर से उचित बचाव कार्य व नगर में पडे कूड़े को नष्ट कर स्वच्छता कराये जाने का अनुरोध किया गया है।
ज्ञापन में नगर विकास मंत्री को इंगित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा है कि इन दिनों नगर क्षेत्र में बीमारियों का जाल फैला हुआ है। चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया आदि जानलेवा बीमारी से ग्रसित मरीजों से अस्पताल पटे हुए है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, आमजनमानस मच्छर जनित जानलेवा रोगों से ग्रसित हो रहे हैं। अस्पताल में इलाज के सीमित संसाधन होने की वजह से लोग जान गंवा रहे हैं।
इसी के कारण लोग अपनो को खोने के लिए मजबूर है या अन्य कितने लोग दूसरे जनपदों में इलाज कराने को भटक रहे हैं। इन सब बीमारियों का प्रमुख कारण नगर क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहना और सालो से नालियों का साफ न होना है। हाल में सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता डेंगू से अपनी जान गंवा चुके है और कई अधिवक्ता डेंगू से पीड़ित हैं। जनहित को दृष्टिगत रखते हुए इन प्रमुख मांगों को पूरा करने की कृपा करे।
1. सम्पूर्ण नगर में गुणवत्ता युक्त फॉगिंग/एंटीलार्वा दवाइयों का तत्काल छिड़काव करवाया जाए।
2. नगर के अंदर के कूड़े के ढेरों को तत्काल हटवाया जाए।
3. नगर में नालियों की तत्काल साफ-सफाई करवाई जाए।
4. स्वास्थ्य विभाग को समुचित संसाधन उपलब्ध करवाएँ जाएं ताकि स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
5. अधिवक्ता की जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कचेहरी, सिविल कोर्ट व दीवानी न्यायालय में फॉगिंग एंड एंटीलार्वा दवाइयों का छिड़काव
करवाया जाए।