Breaking News

नैतिक और संस्कारिक शिक्षा से ही होगा बदलाव-ओमप्रकाश जायसवाल

कसया/कुशीनगर, (मुन्ना राय)। नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड संख्या 20 शहीद भगत सिंह नगर (रामनगर) में किलकारी जूनियर हाईस्कूल में टुर्क लैम फत थीन वेलफेयर सोसाइटी व होई थीन हॉक ट्रूक लैम हाई नगोई, वियतनाम द्वारा 97 छात्र व छात्राओं को सायकिल वितरित किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिक्षु संघ कुशीनगर के अध्यक्ष भंते एबी ज्ञानेश्वर ने धम्म पाठ किया और शिक्षकों व बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। दानदाता वियतनामी दल की प्रमुख और संस्था की निदेशक ड्यू फ्योक ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध ने विश्व को दया, करुणा, मैत्री और शांति का उपदेश दिया।

म्यांमार में फर्जी नौकरी रैकेट के चंगुल से छुड़ाए गए 8 भारतीय

नैतिक और संस्कारिक शिक्षा से ही होगा बदलाव-ओमप्रकाश जायसवाल

भाजपा नेता और समाजसेवी ओमप्रकाश जयसवाल ने विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नैतिक और संस्कारिक शिक्षा से ही सामाजिक बदलाव संभव है। जिससे परिवार और राष्ट्र खुशहाल होगा। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर प्रबंधक पप्पू गुरु, शिक्षकों और बच्चों ने किया।

राज्य सड़क सुरक्षा नीति 2025 को मंजूरी, पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ी, पढ़ें ये अहम फैसले

आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शबनम खातून ने कहा कि ड्यू फ्योक बुद्ध की अनुयायी और दयालु महिला हैं। जिनका उद्देश्य जरूरतमंद, गरीब, विकलांग बच्चों की जरूरत को पूरा करना है। संचालन सचिन शर्मा ने किया।

इस अवसर पर अजीत सिंह, विवेक विश्वकर्मा, नीरज सिंह, फिरोज अहमद, मार्कण्डेय तिवारी, कल्पना देवी, पूनम कुशवाहा, श्रद्धा सिंह, कृपा सिंधु पाठक सहित बच्चे उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

पीएम मोदी के उस बयान की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने क्यों की सराहना? जानें पूरी खबर

पेरिस: फ्रांस और अमेरिकी दौरे पर गए पीएम मोदी ने आज पेरिस में आयोजित AI एक्शन ...