Breaking News

शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे…

सत्यम शुक्ल कैरियर पावर कोचिंग बरेली में अंग्रेजी पढ़ाते हैं, वहां के कम्पटीशन छात्रों के बीच खासे पॉपुलर हैं। सत्यम राजनैतिक-सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय खुलकर व्यक्त करते हैं। जोश प्रोडक्शन, उनको लेकर वेब सीरीज भी बना चुका है। उनकी शादी पिछले साल मुरादाबाद की भावना से हुई थी। इस बार वो अपनी पत्नी संग पहला वैलेंटाइन-डे मनाने जा रहे हैं, जिसे उन्होंने बड़े मजेदार अंदाज़ में शादी के बाद वाला वैलेंटाइन बताकर लोगों को थोड़ा गुदगुदाने का प्रयास किया है।

1st day: #ROSE_DAY
आज के दिन मैं अपनी wife को इस दुनिया का सबसे प्यारा फूल देना चाहता था, लेकिन तभी याद आया की घर में सब्ज़ी में आलू के अलावा और कुछ नही बचा था। फिर मैंने गोभी का फूल लेना ही उचित समझा।

2nd day : #PROPOSE_DAY
आज प्रपोज़ डे था, प्रपोज़ करना भी ज़रूरी था … तो हम दोनो ने एक दूसरे को एक एक प्रपोज़ल दिया – मैंने प्रपोज़ किया की अपने बेडरूम में मकड़ी के जाले बहुत लगे हैं, इन्हें हटा दो, और उसने प्रपोज़ किया – अपने लिए एक और white shirt आज ख़रीद लो।

3rd day : #CHOCOLATE_DAY
आज शाम ऑफ़िस से घर आते वक़्त मैंने ये तो पक्का सोच लिया था कि आज chocolate ज़रूर दूँगा, पर जैसे ही मैं shop पे गया, वैसे ही फ़ोन बजा, मैंने उठाया, उधर से सख़्त आवाज़ में उसने कहा – तीन दिन से रोज़ सुबह टूथपेस्ट से पेस्ट निकालने में मेहनत करते हो , फिर भूल जाते हो की मँजन लाना है, अभी लेके आना आज, मैंने जेब में देखा तो 50 रुपए का एक नोट पड़ा हुआ था … फिर मैंने chocolate की जगह colgate ले लिया, हालाँकि कोलगेट भी chocolate फ़्लेवर का ही लिया था☺️

4th day – #TEDDY_DAY 
आज ऑफ़िस से घर आते ही मैंने कहा – get ready soon, मॉल चलते हैं… तुम्हें teddy दिलाऊँगा आज…और वो जल्दी से तैयार हो गयी। हम लोग मॉल भी गए teddy bear लेने, वो देखने लगी teddy.. बहुत देर तक अलग अलग teddy देखे… फिर उसने decide किया कि घर में pillow काफ़ी पुराना हो गया है, और एक pillow ख़रीद लिया … जिसके ऊपर प्यारा सा teddy bear बना हुआ था।

5th day – #PROMISE_DAY 
आज हमने एक दूसरे से कई सारे promises किए, जैसे मैं कभी गीला towel बेड पर नही डालूँगा, थाली में खाना पूरा finish कर दूँगा , रात होने से पहले घर आ जाऊँगा, इत्यादि… उसने भी कई promises किए , जैसे मैं गीला towel बेड पर देख कर चिल्लाऊँगी नही , आपकी थाली में खाना बचेगा तो मैं खा लूँगी , रात में देर हो गयी तो बार बार फ़ोन नही करूँगी इत्यादि।

6th day- #HUG_DAY 
आज मैने अपनी सारी ख़ुशियाँ उसके गले डाल दी… और उसके सारे ग़म मैंने अपने गले ले लिए।

7th day – #KISS_DAY 
“I know you love coffee as much as you love me… लेकिन कॉफ़ी बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी आपको ताकि झाग अच्छा सा बन जाए.. ये सब अब नही करना पड़ेगा.. क्यूँकि मैं तुम्हारे लिए कुछ लेके आया हूँ आज” और ये कहकर मैंने coffee maker गिफ़्ट कर दिया, वो इतनी ख़ुश हुई की coffee maker को ज़ोर का kiss किया … फिर फ़टाक से दो कप कोफ़ी बना लायी। वाक़ई में आज कॉफ़ी इतनी अच्छी बनी थी की मैं भी उसे बिना kiss किए नही रह सका।

8th day – #VALENTINE’s #DAY 
आज प्यार का दिन है, एक दूसरे के साथ सारी ज़िंदगी ऐसा ही प्यार बनाए रखने का दिन है , लेकिन मैं कैसे भुला सकता हूँ पिछली 14 फ़रवरी और पुलवामा को …एक black day हम भारतीयों के लिए, 44 जवानों की शहादत कैसे भूल जाऊँ.. इसलिए आज श्रधांजलि देता हूँ अपने उन सारे शहीद नौजवानों को , और प्रार्थना करता हूँ की भगवान उस माँ को ताक़त दे जिसने अपनी कोख खो दी, उस पत्नी को ताक़त दे जिसने अपना सुहाग खो दिया, उस बहन को ताक़त दे जिसने अपनी राखी बाँधने वाली कलाई खो दी, और उस बेटे और बेटी को ताक़त दे ज़िंदगी जीने की जिसने अपने सर पर से साया ही खो दिया… जय हिंद।

About Samar Saleel

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर ...