Breaking News

AWS स्थापना में हो रही देरी पर कृषि मंत्री ने जताई नाराज़गी, कंपनियों को दी चेतावनी

लखनऊ, (दया शंकर चौधरी)। प्रदेश में विंड्स कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थापित किए जाने वाले ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन (AWS) ऑटोमैटिक रेनगेज (ARG) की प्रगति समीक्षा बैठक बुधवार को कृषि मंत्री (Agriculture Minister) सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) की अध्यक्षता में उनके शासकीय आवास 08 कालिदास मार्ग, लखनऊ में सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान कृषि मंत्री द्वारा विंड्स कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तर पर 308 एडब्ल्यूएस एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 55570 एआरजी स्थापित किए जाने की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया। प्रदेश में कार्यरत दोनों कंपनियों को निर्देशित किया गया कि समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें, अन्यथा अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित कंपनी का होगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि उक्त योजना समय से पूर्ण करके प्रदेश के किसानों को मौसम संबंधित जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया जाए जिससे कि किसानों को उसका लाभ मिल सके।

1984 सिख विरोधी दंगे : सज्जन कुमार दोषी करार, 18 फरवरी को सुनाएगी सजा

बैठक में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, सचिव कृषि इन्द्र विक्रम सिंह, कृषि निदेशक, निदेशक कृषि सांख्यिकी एवं फसल बीमा, प्रमोद कुमार, उप कृषि निदेशक विंड्स कार्यक्रम, जतिन सिंह, प्रतिनिधि कार्यरत कंपनी स्काईमेट एवं विपुल मिश्र, प्रतिनिधि कार्यरत कंपनी ओबेल द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About reporter

Check Also

पीएम मोदी के उस बयान की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने क्यों की सराहना? जानें पूरी खबर

पेरिस: फ्रांस और अमेरिकी दौरे पर गए पीएम मोदी ने आज पेरिस में आयोजित AI एक्शन ...