Breaking News

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति मे वंदे भारत अमृत उत्सव में बेटियों ने जगायी राष्ट्रीयता की अलख

लखनऊ। संस्कृति एवं पर्यटन परिषद लखनऊ और थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आजादी का अमृत काल “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और महाकुंभ 2025 के अंतर्गत “भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई” की स्मृति में “वंदे भारत अमृत उत्सव” का आयोजन गोसाईगंज के लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय में वृहद रूप से महाविद्यालय के प्रबंधक अंबिका प्रसाद वर्मा की अगवाही में आयोजित किया गया।

पीएम मोदी ने मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का किया उद्घाटन, मैक्रों भी रहे मौजूद

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति मे वंदे भारत अमृत उत्सव में बेटियों ने जगायी राष्ट्रीयता की अलख

इस प्रदेश व्यापी महा अभियान में प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस तरह के देशभक्ति से ओतप्रोत समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया जा रहा है। उल्लेखनीय बात यह रही कि छात्राओं ने जब विद्यालय परिसर में प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा निकाली तो परिसर भारत माता की जय और वंदेमातरम के जयघोष से गूंज उठा। पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम विधि गुप्ता दुर्तीय दिव्यांशी तृतीय दीपिका मोर्य, निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम कामिनी दुर्तीय पलक तृतीय साक्षी सिंह
भाषण प्रतियोगिता के प्रथम शालिनी, दुर्तीय आरती रावत, तृतीय ज्योति यादव को मिला।

1984 सिख विरोधी दंगे : सज्जन कुमार दोषी करार, 18 फरवरी को सुनाएगी सजा

इससे पूर्व गोंडा और शाहजहाँपुर में यह समारोह, जनसहभागिता से भव्य रूप में आयोजित किये जा चुके हैं।
सांस्कृतिक मंच पर परंपरा के अनुसार समारोह की शुरुआत प्रथम देव गणेश वंदना से हुई। लवप्रीत कौर ने देशभक्ति के अंतर्गत “हर करम अपना करेंगे” और प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के क्रम में “गंगाजी नहाहिबो” और “सइया कुंभ के मेले जाइबे” जैसे गीत सुनाए तो लोगों ने तालियां बजाकर उनके मधुर गायन की प्रशंसा की।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति मे वंदे भारत अमृत उत्सव में बेटियों ने जगायी राष्ट्रीयता की अलख

सुर सरिता की अविरल धारा को प्रवाहित करते हुए बहराइच की विभा मैती और सह गायिका नलिनी त्रिपाठी ने सुमधुर राम भजन सुनाए। कुंदर सिंह के साथ ही गायिका श्वेता शुक्ला ने देश भक्ति के सदाबहार गीत “ए मेरे वतन के”, “दिल दिया है”, “राम आए हैं” और “रेलिया बैरन” सुनाकर वाहवाही लूटी। गायक रामगुलाम ने गुप्ता ने “छोड़ो कल की बातें”, “कही दूर जब दिन ढल जाये” और “डाकिया डाक लाया” सुनाया।

इस क्रम में केन्द्रीय आकर्षण के रूप में नव अंशिका फाउण्डेशन की ओर से नीशू त्यागी के सयोजन मे “गंगा अवतरण” नृत्य नाटिका और “रामायण” नृत्य नाटिका का प्रभावी प्रदर्शन देखते ही बना। “रामायण” नृत्य नाटिका में विशाल गुप्ता, अरुण सोनकर, दिशा, सोनाली, शची द्विवेदी, आदित्य और अंशिका त्यागी ने दर्शकों की तालियां बटोरीं। दूसरी ओर “गंगा अवतरण” में अंशिका त्यागी ने गंगा के किरदार में प्रशंसा हासिल की। उनका साथ इस प्रस्तुति में विशाल, अरुण, दिशा, सोनाली, शची द्विवेदी, आदित्य ने दिया।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति मे वंदे भारत अमृत उत्सव में बेटियों ने जगायी राष्ट्रीयता की अलख

इस अवसर पर लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी की ओर से विजय लक्ष्मी गुप्ता के संयोजन मे देशभक्ति पर आधारित आज़ादी के दीवाने नाटक का मंचन तमाल बोस के लेखन और निर्देशन में किया गया। इसमें सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कोलकाता के विस्मृत स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कुशलतापूर्वक पेश किया गया। नाट्य गीत “हम भारत की बेटी हैं” ने नाटक प्रस्तुति के आकर्षण को बढ़ाया। इस प्रस्तुति में रुचि रावत, नदीम आरिफ, सिद्धार्थ कुमार, राहुल पाठक, सौरभ वर्मा, कुलदीप श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, विवेक रंजन, अभय रावत ने विभिन्न किरदार अदा किए।

संस्कृति एवं पर्यटन परिषद लखनऊ से रूचि मिश्रा, दुर्गेश पाठक कविता पाठक एकल विद्यालय के भाग प्राथमिक शिक्षा अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता, रमानाथ इंटर कॉलेज के भूतपूर्व प्रधानाचार्य एवं ओज कवि रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एम वर्मा, गोसाईगंज टाउन एरिया के चेयरमैन निखिल मिश्रा, गंगागंज स्थित एसडीएडी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक शैलेश कुमार वर्मा, गोसाईगंज स्थित लाला माधव प्रसाद वर्मा बालिका के प्रधानाचार्या नीरज सिंह रघुवंशी और कोषाध्यक्ष राज बहादुर राय, 20 गर्ल्स यूपी एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी, डॉक्टर हरपाल वर्मा गौतम, गोसाइगंज स्थित ब्लॉक प्रमुख विनय कुमार वर्मा, लेखराज स्थित रॉयल हर्बल क्लीनिक के एस अहमद, लखनऊ के एसपी क्राइम एमपी सिंह, जीएसटी लखनऊ की सहायक आयुक्त कविता श्रीवास्तव, लखनऊ की एसीपी किरण यादव, लोकप्रिय लेखिका और समाज सेविका डॉ ऋचा आर्या, समाज सेविका रेखा झा, भाजपा के सक्रिय समाज सेवक सत्य प्रकाश गुलहरे, शाहजहांपुर से नरेंद्र सक्सेना और अंशिका गुप्ता सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

भ्रष्टाचार सूचकांक में दो स्थान नीचे फिसला पाकिस्तान, अफ्रीकी देशों की स्थिति और भी खराब

  इस्लामाबाद: करप्शन परसेप्शन इंडेक्स यानी कि CPI में पाकिस्तान 2 पायदान नीचे खिसककर 135 पर ...