लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (City Montessori School), महानगर कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्रा आरना चोपड़ा को उच्चशिक्षा हेतु कैनडा की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो (University of Toronto) द्वारा 86,700 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप (Scholarship) से नवाजा गया है। CMS छात्रा को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। आरना ने इस सफलता का श्रेय CMS के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है।
कराटे चैम्पियनशिप में सीएमएस छात्रा ने जीता गोल्ड
CMS प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने CMS छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। CMS SAT. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (AP) टेस्ट सेन्टर भी है, जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।
प्रो गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि प्रतिवर्ष भारी संख्या में CMS छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं।
इस वर्ष अभी तक CMS के 50 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी एवं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर आदि में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।
राज्यसभा में Wakf bill पर JPC Report पेश, Opposition का हंगामा और Walksout