Breaking News

सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में चमकीं श्राव्या वोहरा, शीर्ष पांच में बनाई जगह

सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता 2025 में श्राव्या वोहरा ने शानदार प्रदर्शन के साथ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। पेशेवर सवारों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए श्राव्या ने शीर्ष पांच में स्थान बनाया। इसी के साथ वह सभी राउंड पार करने वाली सबसे कम उम्र की घुड़सवार बनीं। मोदीपुरम की मोदी घुड़सवारी अकादमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष घुड़सवारों ने भाग लिया।

ईएफआई ने श्राव्या की सराहना की
अपने भरोसेमंद घोड़े क्लेयर (कॉफी) पर सवार होकर श्राव्या ने असाधारण धैर्य और कौशल का प्रदर्शन किया। उनके शानदार प्रदर्शन की भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने विशेष स्मृति चिन्ह देकर सराहना की। इस सफलता के बाद श्राव्या ने कहा, ‘ऐसे प्रतिभाशाली और अनुभवी सवारों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना एक अविश्वसनीय अनुभव था। क्लेयर और मैंने हर राउंड में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मैं अपने कोचों के मार्गदर्शन और अपने परिवार के समर्थन के लिए आभारी हूं।’

About News Desk (P)

Check Also

43वें बैडमिंटन टूर्नामेंट में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड कर रहा मेजबानी

नई दिल्ली (ब्यूरो)। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), एक नवरत्न सीपीएसई, 43वें पीएसपीबी इंटर यूनिट बैडमिंटन ...