लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, जिला लखनऊ की कल 12 जुलाई को त्रिवेदी टाॅवर, कुर्सी रोड पर होने वाली बैठक लाॅकडाउन के कारण स्थगित कर दी गयी है। पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि आगामी बैठक की तिथि लाॅकडाउन खत्म होने के बाद स्थितियां सामान्य होने पर घोषित की जायेगी।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2020/07/download-11-300x169.jpg)
उल्लेखनीय इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिडंडी महाराज एवं प्रदेश अध्यक्ष पीयूषकान्त वर्मा सहित कई वरिष्ठ राश्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के नेता हिस्सा लेने पहंच रहे थे। जिनकी उपस्थित में संगठन की मजबूती पर चर्चा के साथ हाल में लखनऊ जिला स्तर पर विभिन्न पदों पर मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्रों का वितरण किया जाना था।