Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय : Inter Hostel Competition Fest, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में चल रहे दस दिवसीय -इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट – 2025 (Inter Hostel Competition Fest – 2025) के पांचवें दिन रविवार को विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में चेस(Chess), कैरम (Carrom) एवं टेबल टेनिस (Table Tennis) स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि कुलपति आलोक कुमार राय (V Alok Kumar Rai) तथा विशिष्ट अतिथि प्रो राजकुमार सिंह पूर्व प्रति कुलपति लखनऊ विश्विद्यालय एवं प्रो केया पांडेय पुस्तकालयाध्यक्ष टैगोर लाइब्रेरी थी।

चीफ प्रोवोस्ट प्रो अनूप कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के टेबल टेनिस प्रतियोगिता के एकल एवं डबल्स दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान होमी जहांगीर भाभा हास्टल को प्राप्त हुआ, जबकि महिला श्रेणी में एकल एवं डबल्स में प्रथम स्थान चन्द्रशेखर आजाद गर्ल्स हास्टल को मिला।

प्रो अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इसी तरह पुरुष छात्रावास में कैरम प्रतियोगिता में फाइनल मैच सुभाष और हबीबुल्लाह के बीच खेला गया, जिसमे सुभाष हॉस्टल विजयी रहा। साथ ही चेस प्रतियोगिता में कौटिल्य हास्टल प्रथम स्थान पर और आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास द्वितीय स्थान पर रहा।

प्रो अनूप कुमार सिंह ने बताया कि महिला छात्रावास के कैरम प्रतियोगिता में कैलाश प्रथम स्थान पर तथा निवेदिता हॉल द्वितीय स्थान पर रहा। चेस प्रतियोगिता में बीरबल साहनी की विदेशी अंतःवसियों को प्रथम स्थान तथा कैलाश छात्रावास द्वितीय स्थान पर रहा।

आज के कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो मनुका खन्ना अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो वी के शर्मा, अधिष्ठाता विधि संकाय प्रो बी डी सिंह आई पी पी आर निदेशक प्रो दुर्गेश श्रीवास्तव, डॉ शशि कनौजिया तथा सभी १८ छात्रावासों के अभिरक्षक एवं सह-अभिरक्षक उपस्थित थे।

सीसीएस यूनिवर्सिटी में हजारों मधुमक्खियों ने किया हमला, 100 लोगों को काटा… जान बचाने को मची भगदड़

About reporter

Check Also

मानवता रामत्व को प्राप्त हो- प्रो श्याम बिहारी अग्रवाल 

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr Ram Manohar Lohia Avadh University) के ...