New Delhi। दिल्ली में नई सरकार (New Government) के गठन के बाद विधानसभा सत्र (Assembly Session) भी आज शुरू हो गया। सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) समेत सभी नवनिर्वाचित विधायकों (Newly Elected MLAs) ने विधानसभा सदस्य (Legislative Assembly Members) के रूप में शपथ ली।
इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने राज निवास में बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) को प्रोटेम स्पीकर (pro tem speaker) की शपथ दिलाई।
दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ लिया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, कपिल मिश्रा, रविंदर सिंह इंद्राज, पंकज कुमार सिंह और मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी शपथ ली। विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के 22 विधायकों ने भी शपथ ली। ख़ास बात यह रही कि कई विधायकों ने अपनी-अपनी मातृभाषा में शपथ लिया।
बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, करनैल सिंह, प्रद्युम्न सिंह राजपूत और नीलम पहलवान ने संस्कृत में शपथ ली। इसी तरह संजीव झा और अनिल झा ने मैथिली में शपथ लिया। इसी तरह आप विधायक जरनैल सिंह ने पंजाबी और आप विधायक इमरान हुसैन व आले मोहम्मद इकबाल ने उर्दू में शपथ लिया। नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य विधायकों ने हिंदी में शपथ ग्रहण किया।
हरियाली के लिए मिला बजट, खरीदे आईफोन, लैपटॉप, फ्रिज-कूलर…कैग की रिपोर्ट में सामने आए तथ्य