Breaking News

Mahakumbh में उत्कृष्ट कार्यों के लिए DPRO रविशंकर द्विवेदी एवं उनकी टीम सम्मानित

लखनऊ। महाकुंभ (Mahakumbh) में पंचायत राज विभाग (Panchayat Raj Department) द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों (Eexemplary Work) के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी प्रयागराज (Prayagraj) रविशंकर द्विवेदी (Ravi Shankar Dwivedi) एवं उनकी टीम को प्रमुख सचिव पंचायती राज अनिल कुमार (Anil Kumar), निदेशक पंचायती राज राजेश त्यागी (Rajesh Tyagi) एवं मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं की भूरि-भूरि सराहना की गई।

महाकुंभ जैसा विशाल एवं पवित्र आयोजन स्वच्छता, जनसेवा एवं प्रशासनिक समन्वय की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। रविशंकर द्विवेदी एवं उनकी टीम ने इस महाकुंभ के दौरान घाटों एवं शौचालयों की सफाई व्यवस्था की निगरानी, गंगा सेवा दूतों के कार्यों की समीक्षा तथा अन्य विभागीय दायित्वों का पूर्ण समर्पण एवं तत्परता से निर्वहन किया।

उनकी 24×7 सक्रियता, उत्कृष्ट प्रबंधन कौशल एवं जनहितकारी दृष्टिकोण के चलते पंचायती राज विभाग की भूमिका को विशेष रूप से सराहा गया। प्रमुख सचिव, पंचायती राज अनिल कुमार ने महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन में स्वच्छता एवं सुव्यवस्था बनाए रखने जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य में पंचायत राज विभाग ने अपने दायित्वों को निष्ठा और उत्कृष्टता के साथ संपन्न किया, इसके लिए बधाई दिया।

Uttar Pradesh : भतीजे के बाद भाई पर कार्रवाई, BSP Supremo ने आनंद को पार्टी के National Coordinator पद से हटाया

इसके साथ ही, कुंभ की आस्था एवं जलवायु परिवर्तन” विषय पर आयोजित कॉन्क्लेव में श्री द्विवेदी एवं पंचायती राज विभाग के उल्लेखनीय योगदान को भी विशेष रूप से सराहा गया। निदेशक पंचायती राज राजेश त्यागी एवं मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ने भी महाकुंभ 2025 के दौरान स्वच्छता एवं प्रशासनिक कार्यों के प्रभावी निष्पादन को लेकर श्री द्विवेदी एवं उनकी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

महाकुंभ 2025 में जिला सलाहकार निर्भय गुप्ता, सैयद अबुल हसन, बलबीर यादव ,सुजीत शुक्ला , पुनीत ठकराल एवं स्मिता त्रिपाठी के द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रविशंकर द्विवेदी के समर्पण एवं अनुकरणीय सेवा भाव की सराहना पूरे विभाग में की जा रही है। उनके नेतृत्व में पंचायत राज विभाग, प्रयागराज ने महाकुंभ 2025 में न केवल अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया, बल्कि एक नया उच्च मानक भी स्थापित किया। वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभागीय पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

About reporter

Check Also

KMCLU: NSS स्वयंसेवकों ने सीखे पर्यावरण संरक्षण के गुर

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के सात ...