Breaking News

पूर्व सीएम के बेटे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार, अब उनके स्टारकिड्स ने बटोरी सुर्खियां

बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख के पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। सियासी परिवार से होने के बाद भी रितेश ने फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया। रितेश अब बॉलीवुड के स्टार हैं और अक्सर ही फिल्मों में अपनी एक्टिंग को लेकर तारफें बटोरते रहते हैं। अब रितेश देशमुख के साथ उनके बच्चे भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में रितेश के बच्चों के स्कूल के एक ईवेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रितेश के बच्चे डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को देख फैन्स को भी तैमूर की याद आ गई।

 

रितेश के बेटे ने लूटी महफिल

बता दें कि रितेश के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो स्कूल के एक प्रोग्राम का है। इस प्रोग्राम में बच्चे एक गाने पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी भी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही रितेश का बेटा भी इस डांस में शामिल है। रितेश के बेटे का डांस देख लोगों को तैमूर अली खान की याद आ गई। फैन्स इस वीडियो के कमेंट्स में दोनों स्टारकिड्स की तारीफें करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में रितेश के साथ सोहा अली खान की बेटी के भी क्यूट एक्स्प्रेशन देख फैन्स काफी खुश हो गए थे।

https://samarsaleel.com/good-news-for-chardham-passengers-will-now-be-able-to-go-to-the-villages-of-china-border/453969

सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं स्टारकिड्स

बता दें कि फिल्मी सितारों के बच्चे भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहते हैं। फैन्स अक्सर इन स्टारकिड्स की फोटो और वीडियो पसंद करते रहे हैं। इससे पहले शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन के परिवार के बच्चे भी अब फिल्मी दुनिया में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। इसके साथ ही करीना  कपूर के दोनों बेटे भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या भी अक्सर लाइम लाइट लूटती रहती हैं। अब रितेश देखमुख के बच्चे भी इस रेस में शामिल हो गए हैं। रितेश खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर इनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। बता दें कि रितेश देशमुख ने साल 2012 में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा से शादी की थी। शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे भी हो गए हैं। अब रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ अक्सर ही रियालिटी शोज में नजर आते रहते हैं।

https://youtu.be/UklBAf1Poyw?si=fBocrIjYf2Zyj6fS

About reporter

Check Also

सोने की तस्करी से कितनी कमाई करती थीं एक्ट्रेस रान्या राव? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

कर्नाटक में बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बीते ...