Breaking News

नारी शक्ति के लिए प्रेरणा बनीं आईपीएस अंशिका वर्मा, दिल्ली में मिला ये अवार्ड

बरेली:  बरेली में एसपी साउथ की जिम्मेदारी संभाल रहीं आईपीएस अंशिका वर्मा को बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्होंने नई दिल्ली में ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित पांचवें वार्षिक महिला शिखर सम्मेलन में प्रतिभाग किया। सम्मेलन में कई देशों से आईं महिलाओं के बीच आईपीएस अंशिका वर्मा ने पुलिस के काम की चुनौतियों को बताया। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंशिका वर्मा के कामों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।

ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित शिखर सम्मेलन में महिला दिवस मनाया गया। इसमें आईपीएस अंशिका वर्मा को वुमेन ऑइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

अंशिका वर्मा 2021 बैच की आईपीएस हैं। वह मूलरूप से प्रयागराज की निवासी हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और सफलता पाई।अंशिका वर्मा को आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में एसएचओ के तौर पर पहली जिम्मेदारी मिली थी। इसके बाद गोरखपुर में उन्हें एएसपी पद पर तैनात किया गया। गोरखपुर में करीब 10 माह के कार्यकाल के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अंशिका वर्मा को प्रमोशन देकर बरेली का एसपी साउथ बनाया है। बरेली में वह बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं।

About News Desk (P)

Check Also

TMU के Forensic Students करेंगे University of Philippines का भ्रमण

लखनऊ। मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) नित नई वैश्विक बुलंदियों की ओर अपने कदम ...