Breaking News

सोना 300 रुपये बढ़कर 89300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी में 1000 रुपये की मजबूती

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोना 300 रुपये की तेजी के साथ 89,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। पिछले बाजार सत्र में सोना 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 20 फरवरी को सोना 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने रिकॉर्ड स्तर पर था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार मजबूत वैश्विक रुख के कारण सोने की कीमतों में उछाल आया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी का रुख जारी रहा और लगातार तीसरे दिन इसकी कीमतों में इजाफा हुआ। सुरक्षित निवेश वाले परिसंपत्तियों की मांग और कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण पीली धातुओं को समर्थन मिला।”

टैरिफ पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एलानों से वैश्विक बाजार में सोने की मांग बढ़ी
गांधी के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ के क्रियान्वयन और कनाडा व चीन की जवाबी कार्रवाई से व्यापार युद्ध बढ़ने और वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ गई है। इसे देखते हुए वैश्विक बाजार में सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रखते हुए 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 300 रुपए बढ़कर 88,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मंगलवार को सोना 88,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी मंगलवार के बंद स्तर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

दूसरी ओर, एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 38 रुपये बढ़कर 86,064 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना वायदा 0.18 प्रतिशत बढ़कर 2,926 डॉलर प्रति औंस हो गया। हालांकि, हाजिर सोना 2,917.72 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर कारोबार कर रहा है।

अगर अमेरिका की ओर से घोषित टैरिफ में ढील दी जाती है सोने पर बढ़ेगा दवाब
कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, “सोना 2,925 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है, लेकिन इसमें तेजी सीमित है, क्योंकि अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कनाडा और मैक्सिको के लिए संभावित टैरिफ राहत का सुझाव दिया है। अगर कोई समझौता हो जाता है और शुल्कों में ढील दी जाती है, तो इससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है।”

About News Desk (P)

Check Also

प्रॉपर्टी का हक महिलाओं को बनाएगा सशक्त! आत्मविश्वास बढ़ेगा, पैसे की बचत भी होगी

महिलाओं को आमतौर पर घर की मालकिन माना जाता है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि ...