Breaking News

कोहली-स्मिथ की बातचीत का वीडियो वायरल, क्या विराट को पहले से था संन्यास का अंदाजा?

Virat Kohli Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। पैट कमिंस के चोटिल होने के बाद स्मिथ ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली थी और टीम को सेमीफाइनल में लेकर गए थे। अब सोशल मीडिया पर भारतीय सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के बाद विराट कोहली हाथ मिलाने के समय स्टीव स्मिथ से मिलते हैं। इस दौरान दोनों प्लेयर्स के बीच कुछ बातचीत होती है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कोहली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ से कुछ पूछते हैं। इसके बाद स्मिथ भावुक होते हुए उसका जवाब भी देते हैं। फिर कोहली स्मिथ को गले लगा लेते हैं। सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया जा रहा है कि कोहली ने स्मिथ से संन्यास के बारे में पूछा था और स्मिथ ने हां में सर हिलाया था। अब इस बात में कितनी सच्चाई है। ये तो स्मिथ ही बता सकते हैं। उनकी तरफ से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

रेखा को देखते ही झुक गया स्टारकिड, स्क्रीनिंग पर सितारों की रही चमकदार मौजूदगी

दो वर्ल्ड कप जीतना शानदार उपलब्धि: स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर कहा कि यह उनके लिए एक शानदार सफर रहा और उन्होंने इसके हर पल का आनंद लिया। बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें रही। उन्होंने कहा कि दो वर्ल्ड कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी और कई साथियों ने इस सफर को साझा किया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए साल 2010 में किया था वनडे क्रिकेट में डेब्यू

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई के लिए दो वनडे वर्ल्ड कप (2015, 2023) जीते। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए साल 2010 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 170 वनडे मैच खेले, जिसमें 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 35 अर्धशतक निकले। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए  28 विकेट हासिल किए।

About reporter

Check Also

भारत के दिग्गज टीटी खिलाड़ी शरत कमल ने किया संन्यास का एलान, बताया कब खेलेंगे आखिरी मैच

भारत के महान टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने संन्यास का एलान कर दिया ...