Breaking News

जादवपुर हिंसा पर घिरी बंगाल सरकार, मंत्री ब्रत्य बसु और टीएमसी नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नई दिल्ली:  पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई हिंसा मामले ने राज्य की सियासी पारा को हाई कर रखा है। इसी सिलसिले में बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु और टीएमसी नेता ओम प्रकाश मिश्रा के खिलाफ जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की घटना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि यह मामला एक मार्च को हुई हिंसा से जुड़ा है, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था।

जादवपुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज
जादवपुर पुलिस स्टेशन में एक छात्र की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसने घटना के दौरान चोटें खाई थीं। शिकायत में मंत्री के कार चालक और अन्य लोगों का भी नाम शामिल किया गया है।

हाईकोर्ट ने ठहराया जिम्मेदार
साथ ही जादवपुर विश्वविद्यालय में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के साथ बदसलूकी और उसके बाद हिंसा के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य पुलिस के गुप्तचर विभाग की विफलता को जिम्मेदार ठहराया था। कोर्ट का मानना था कि गुप्तचरों की इस तरह की भूमिका के कारण भविष्य में और भी बुरी घटनाएं हो सकती हैं। अदालत ने कहा कि ऐसा हुआ तो पड़ोसी देश जैसी स्थिति बन जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

किशोर के भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप परिवार ने किए खारिज, कहा- बेटे को नहीं क्रिकेट में रुचि

मुंबई: महाराष्ट्र में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भारत विरोधी नारे लगाने के आरोपों को किशोर ...