Breaking News

‘उदित की पप्पी तो…’ – किस वाले कांड पर सिंगर का मजेदार बयान, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

दिग्गज गायक उदित नारायण बीते काफी दिनों से चर्चा में बने रहे हैं और इसकी वजह उनका एक वायरल विवादित वीडियो रहा है। अब आखिरकार अपने वायरल वीडियो को लेकर उठे विवाद पर उदित नारायण ने बात की है, जिसमें उन्हें एक कॉन्सर्ट में महिला प्रशंसकों को किस करते हुए देखा गया था। 69 वर्षीय गायक ने अपकमिंग फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर लॉन्च में भाग लेने के दौरान इस घटना पर एक मजेदार टिप्पणी की। इस दौरान कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी वहां मौजूद थे। उदित ने फिल्म के शीर्षक के बारे में चुटकी लेते हुए अपने विवादित किस वीडियो पर बात की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में खुलासा किया कि वो वीडियो हाल का नहीं है बल्कि दो साल पुराना है और न जाने कैसे अब वायरल हो गया। इसके आगे उन्होंने जो कुछ कहा वो सुनते ही वहां मौजूद हर शख्स खिलखिलाकर हंस पड़ा।

 

सिंगर ने कही ये बात

फिल्म के टाइटल के बारे में बात करते हुए उदित नारायण ने कहा, ‘टाइटल तो चेंज कर देना चाहिए आपको…पप्पी तो ठीक है। बहुत खूबसूरत टाइटल है आपकी फिल्म का पिंटू की पप्पी और उदित की पप्पी तो नहीं? ये भी एक इत्तेफाक है कि अभी ही ये रिलीज होना था…मतलब म्यूजिक। वैसे 2 साल पहले का वीडियो है ऑस्ट्रेलिया का जो आप अभी देख रहे हैं। हां दो साल पुराना है।’ इस दौरान उदित नारायण हंसते रहे। उनके साथ ही वहां मौजूद सभी लोग हंसते रहे। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने पूछा, ‘अब किसको किस करना चाहते हैं?’ दूसरे शख्स ने कमेंट में लिखा, ‘अब आपके पास कोई भी लड़की नहीं जाएगी अब आप कुछ भी बोलें।’

IPL 2025 से पहले LSG को बड़ा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज के बाहर होने की खबर

वायरल हुआ था ऐसा वीडियो

‘टिप टिप बरसा पानी’ के लाइव परफॉरमेंस के क्लिप के वायरल होने के बाद गायक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। फुटेज में उदित को एक महिला के गाल पर चूमते हुए दिखाया गया था, उसके बाद दूसरी महिला के होठों पर किस करते हुए, जिससे वह महिला हैरान रह गई। इस घटना ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी, जिसमें कई लोगों ने उनके व्यवहार की आलोचना की। इस विवाद के सामने आने के बाद सिंगर ने अपने बचाव में कई बातें कही थीं और उसे भी लोग पचा नहीं पाए थे।

पहले दी थी सफाई

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उदित ने अपना बचाव करते हुए कहा था, ‘प्रशंसक बहुत पागल होते हैं, है न? हम ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इसके जरिए अपना प्यार दिखाते हैं। इस बात को बढ़ा-चढ़ाकर क्यों पेश किया जा रहा है? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे साथ बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं, लेकिन प्रशंसकों को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ चूमता है… यह सब सिर्फ प्रशंसकों का क्रेज है। इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।

https://youtu.be/WZAGR6xw-es?si=LjOu5_iwlZYVa7sm

About reporter

Check Also

राधिका मर्चेंट के शानदार अंदाज ने जीता फैन्स का दिल, देखने उमड़ी पैपराजी की भीड़

अंबानी परिवार की छोटी और लाडली बहू राधिका मर्चेंट अक्सर ही फिल्मी पार्टीज और गैदरिंग ...