Breaking News

क्या हुआ था ऐसा, जिसने रणबीर कपूर के भाई को सुर्खियों में ला दिया? जानिए पूरी कहानी और एक्ट्रेस का जवाब

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के भाई आदर जैन बीते महीने अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। आदर जैन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी से शादी रचाई है। शादी की धूम के साथ आदर जैन अपनी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया को लेकर दिए बयानों पर भी चर्चा में रहे। आदर जैन ने तारा सुतारिया को अपनी शादी के समय टाइम पास भी बता दिया था। अब तारा सुतारिया ने भी इसको लेकर करारा जवाब दिया है। तारा सुतारिया ने हाथ में रिंग पहने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ तारा सुतारिया ने एक कैप्शन भी लिखा है।

 

तारा सुतारिया ने दिया करारा जवाब

तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर बीते रोज कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तारा सुतारिया ने लिखा, ‘एक महिला के तौर पर आपका अंतिम वादा खुद से होता है और ये जिंदगी का सबसे बड़ा सुख है। आप वही बने रहें जो आप इस दुनिया के सामने हैं। मैंने अपने वजूद का जश्न खुद को एक रिंग गिफ्ट करके मनाती हूं। ये उस बात का रिमाइंडर है कि मैं खुद से कितना प्यार करती हूं।’ तारा के इस पोस्ट के बाद फैन्स ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। जिनमें से कई लोगों ने तारा की खूबसूरती की तारीफ की है और कई लोगों ने उन्हें बेहतरीन एक्ट्रेस बताया है। वहीं कई लोगों ने तारा को एक स्ट्रॉन्ग वीमन भी बताया है।

https://samarsaleel.com/imd-released-the-weather-condition-on-holi-know-where-the-rain-will-be-and-where-the-scorching-heat-will-fall/455297

आदर जैन के साथ चर्चा में रहा रिलेशनशिप?

बता दें कि तारा सुतारिया ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी। कई टीवी सीरियल्स में काम करने के बाद तारा सुतारिया को 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला था। तारा अब तक अपने करियर में कई फिल्में और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। तारा बीते दिनों रणबीर कपूर के भाई आदर जैन के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। तारा और आदर जैन कुछ समय तक डेट कर चुके हैं लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। अब आदर जैन ने हाल ही में आलेखा आडवाणी के साथ शादी रचाई है। शादी के समय आदर जैन ने यहां तक कह दिया था ये सब टाइम पास था। इसके बाद तारा की मां ने भी बिना नाम लिए इसका करारा जवाब दिया था।

About reporter

Check Also

राधिका मर्चेंट के शानदार अंदाज ने जीता फैन्स का दिल, देखने उमड़ी पैपराजी की भीड़

अंबानी परिवार की छोटी और लाडली बहू राधिका मर्चेंट अक्सर ही फिल्मी पार्टीज और गैदरिंग ...