Breaking News

कैंसर से जूझ रहे इस 73 साल के सुपरस्टार की खबरों पर टीम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ब्रेक पर नहीं

कई बार ऐसा भी देखा गया है जब एक्टर्स को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ती हैं, कभी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी उनकी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर। इन मामलों पर या तो सितारे चुप्पी साधे रहते हैं या फिर इन पर खुलकर बात करते हैं और सच्चाई अपने फैंस तक पहुंचाते हैं। हाल ही में साउथ सिनेमा के एर सुपरस्टार को लेकर ऐसी ही चर्चा शुरू हुई। चर्चाओं के बीच कहा गया कि एक्टर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे हैं और इसी के चलते वो फिल्मों से भी गायब हैं। अब ऐसे में एक्टर की टीम को आगे आने पड़ा और मामले की सच्चाई दुनिया को बतानी पड़ी। वैसे कई फिल्मी सितारे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ चुके हैं। कुछ ने इस बीमारी से जंग जीती है तो कई इसके आगे घुटने टेक चुके हैं। फिल्मी दुनिया में ऐसे कई एकटर्स रहे हैं, जिनके लिए कैंसर काल बना।

उड़ी थी ये अफवाह

रविवार को रेडिट पर ऐसी अफवाहें उड़ीं कि दिग्गज अभिनेता ममूटी को कैंसर हो गया है। अब उनकी पीआर टीम ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्टीकरण जारी किया है कि मुहम्मद कुट्टी पनापरम्बिल इस्माइल, जिन्हें ममूटी के नाम से जाना जाता है स्वस्थ हैं और उन्होंने सिर्फ रमजान के चलते अभिनय से ब्रेक लिया है। ममूटी के पीआर ने एक बयान दिया, जिसमें लिखा था, ‘यह फर्जी खबर है। वह छुट्टी पर हैं क्योंकि वह रमजान के दौरान रोजा रख रहे हैं। वह इस वजह से अपने शूटिंग शेड्यूल से भी ब्रेक पर हैं। वास्तव में ब्रेक के बाद वह मोहनलाल के साथ महेश नारायणन की फिल्म की शूटिंग पर वापस लौट जाएंगे।’

इस फिल्म में आएंगे नजर

आगामी फिल्म का नाम ‘एमएमएमएन’ (ममूटी, मोहनलाल और महेश नारायणन) रखा गया है, जो भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है क्योंकि इसमें दो दिग्गज मोहनलाल और ममूटी 16 साल बाद फिर से साथ आ रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2008 की फिल्म ‘ट्वेंटी:20’ में साथ काम किया था। ‘एमएमएमएन’ में फहाद फासिल, कुंचाको बोबन और नयनतारा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

गोवा घूमने का बना रहे हैं प्लान? इन स्ट्रीट फूड का जरूर लें मजा, लाजवाब स्वाद से भर जाएगा सफर

ममूटी के नाम हैं कई सफलताएं

इस बीच, इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से पहले ममूटी एक्शन थ्रिलर ‘बाज़ूका’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। बाजूका में गौतम वासुदेव मेनन, बाबू एंटनी, गायत्री अय्यर, नीता पिल्लई और शाइन टॉम चाको भी शामिल हैं। 73 साल के ममूटी ने मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में पांच दशकों में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने तीन बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है और उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। उनके बेटे दुलकर सलमान भी भारतीय फिल्म उद्योग में एक जाने-माने अभिनेता हैं।

About reporter

Check Also

रियल लाइफ हीरो: ये साउथ सुपरस्टार चलाते थे 26 अनाथालय और 46 नि:शुल्क स्कूल

कन्नड़ सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पुनीत राजकुमार कर्नाटक के एक मशहूर ...