Breaking News

कोरियोग्राफर प्रशांता रॉय माईकल निर्माता प्रवीण शर्मा के संग जल्द करेंगे हिंदी म्यूजिक वीडियो ‘सुन ज़रा’ की शूटिंग

Entertainment Desk। कोरियोग्राफर प्रशांता रॉय माईकल (Choreographer Prashanta Roy Michael) निर्माता प्रवीण शर्मा (Producer Praveen Sharma) के साथ बहुत जल्द हिंदी म्यूजिक वीडियो ‘सुन ज़रा’ (Hindi music Video ‘Sun Zara) की शूटिंग करने जा रहें हैं। प्री प्रोडक्शन एवं कास्टिंग (Pre-Production and Casting)( पूरी कर ली गई हैं और पीके फिल्म प्रोडक्शन (PK Film Production) की टीम इस माह अंत तक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए रवाना होगी।

हिमाचल प्रदेश के सुंदर और आकर्षक लॉकेशन में म्यूजिक वीडियो फिल्माया जाएगा, जिसमें आकाश चटर्जी, अंकिता दास, केशव सरकार उर्फ रिजु एवं सिंजनी मंडल अभिनय करेंगे। म्यूजिक कर्णप्रिय और मधुर हैं, साथ वीडियो निर्माण भी बेहतरीन किया जायेगा।

रान्या राव ने पुलिस प्रोटोकॉल का किया था दुरुपयोग, जांच में मिले सबूत

म्यूजिक वीडियो के निर्माता, डीओपी व निर्देशक प्रवीण शर्मा, डीओपी टीम अलीप भद्रा, रोहित गौतम रॉय, कोरियोग्राफर व कांसेप्ट प्रशांता रॉय माईकल, संगीतकार व गायक राज घोष,कॉस्ट्यूम डिजाइनर सैकत दास, मेक अप आर्टिस्ट सयोनी बैरागी उर्फ रीमा, एडिटर सुजीत बराल हैं। कोरियोग्राफर प्रशांता रॉय माईकल ने बताया कि अगले माह तक यह म्यूजिक वीडियो रिलीज हो जाएगा। दर्शकों को यह म्यूजिक वीडियो जरूर पसंद आयेगा। बता दें कि प्रशांता म्यूजिक वीडियो के बाद फिल्म भी करने जा रहें हैं।

About reporter

Check Also

Lucknow University: वाणिज्य विभाग में होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) में शुक्रवार को होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ ...