Breaking News

‘अभी इतने ही बाल आए हैं, कैसी लग रही हूं मैं?’ कैंसर से जंग के बीच बोलीं हिना, यूजर्स बोले- ‘शेरनी’

हिना खान (Hina Khan) कैंसर से जूझ रही हैं। उनका उपचार चल रहा है। कीमोथैरेपी, सर्जरी और उपचार की प्रक्रिया में अभिनेत्री ने अपना सिर मुंडवा लिया था। उन्होंने इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। वे इवेंट और शूटिंग के दौरान विग का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, हिना के बाल अब आने लगे हैं। हाल ही में एक इवेंट में वे कैंसर उपचार के दौरान पहली बार बिना विग पहने नजर आईं।

‘भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं’- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- ऋतिक रोशन हैं…

'अभी इतने ही बाल आए हैं, कैसी लग रही हूं मैं?' कैंसर से जंग के बीच बोलीं हिना, यूजर्स बोले- 'शेरनी'

हिना को देख पैपराजी बोले- ‘नेचुरल ब्यूटी’

हिना खान ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की। इस दौरान ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। फिर पूछा, ‘कैसी लग रही हूं मैं? अभी मेरे इतने-इतने ही बाल आए हैं’। इस पर पैपराजी ने एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाया और कहा, ‘बहुत सुंदर लग रही हैं आप, नेचुरल ब्यूटी’। हिना खान का यह वीडियो वीरेंद्र चावला (@varindertchawla) के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

‘सिकंदर’ से पहले साउथ डायरेक्टर्स संग सलमान ने किया काम, जानिए क्या रहा बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल

दक्षिण भारतीय निर्देशक ए आर मुरुगदास निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान को जबरदस्त एक्शन करते ...