Breaking News

‘भारत को कई बार ऑस्कर से वंचित रखा गया’, दीपिका का बयान बटोर रहा सुर्खियां

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में ऑस्कर पुरस्कारों को लेकर अपनी बात रखी। 2023 में ऑस्कर में अपनी मौजूदगी से सुर्खियां बटोरने वाली दीपिका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारतीय फिल्मों को ऑस्कर में पहचान न मिलने पर दुख जताया। यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है।


किसे ऑस्कर मिलने पर खुश हैं दीपिका?
हाल ही में भारतीय फिल्में ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ और ‘लापता लेडीज’ ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर खूब तारीफ बटोरी। हालांकि, ऑस्कर 2025 की फाइनल लिस्ट में इन फिल्मों को जगह नहीं मिली, जिससे भारतीय फैंस का दिल टूट गया। इस बीच दीपिका ने अपने वीडियो में ऑस्कर से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया। उनसे पूछा गया, “ऑस्कर की कौन सी जीत आपके लिए खास रही?” दीपिका ने कहा कि वह 51 साल के एक्टर एड्रियन ब्रॉडी की जीत से बहुत खुश हैं। एड्रियन ने इस साल फिल्म ‘द ब्रूटालिस्ट’ के लिए अपना दूसरा ऑस्कर जीता। इससे पहले उन्होंने 2003 में ‘द पियानिस्ट’ के लिए ऑस्कर हासिल किया था। मेकअप सेशन के दौरान दीपिका ने कहा, “मैं एड्रियन ब्रॉडी के लिए बहुत खुश हूं।”

‘भारत को कई बार ऑस्कर से रखा गया वंचित’
दीपिका ने आगे भारतीय फिल्मों और टैलेंट को ऑस्कर में पहचान न मिलने की बात पर भी खुलकर बोला। उन्होंने कहा, “भारत को कई बार ऑस्कर से वंचित रखा गया है। कई ऐसी फिल्में और टैलेंट हैं जो अवॉर्ड के हकदार थे, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।” हालांकि, दीपिका ने एक खास पल को याद करते हुए अपनी भावनाएं भी साझा कीं। उन्होंने साझा किया कि जब 2023 में एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को ऑस्कर मिला तो वह बहुत भावुक हो गई थीं। दीपिका ने कहा, “मैं ऑडियंस में बैठी थी। जब ‘आरआरआर’ के नाम की घोषणा हुई तो मैं भावुक हो गई। यह मेरे लिए बहुत खास पल था। भले ही मैं उस फिल्म का हिस्सा नहीं थी, लेकिन एक भारतीय होने के नाते यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती थी।”

About News Desk (P)

Check Also

गुरु रंधावा ने अपने पहले इंडिपेंडेंट एल्बम ‘विदआउट प्रेजुडिस’ को किया रिलीज़, इस एल्बम मैं है कुल 9 गाने जो लोगो को कर रहे है आकर्षित

Entertainment Desk। संगीत सेंसेशन गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने वार्नर म्यूजिक इंडिया (Warner Music India) ...