Breaking News

फसल की सिंचाई करने निकला था किसान, कुएं में पड़ा मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

बरेली:  बरेली के क्योलड़िया क्षेत्र में सिंचाई करने गए किसान का शव मंगलवार को कुएं में पड़ा मिला। सूचना पाकर परिजनों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

क्योलड़िया थाना क्षेत्र के डंडिया सफदरअली गांव में श्रीपाल (उम्र 37 वर्ष) पुत्र गेंदनलाल खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। मंगलवार की सुबह श्रीपाल अपनी पत्नी प्रियंका से गन्ने की फसल में सिंचाई करने को कहकर खेत पर चले गए। खेतों पर गए ग्रामीणों ने कुएं में श्रीपाल का शव पड़ा देखा। उन्होंने सूचना परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

About News Desk (P)

Check Also

फर्श पर फैला था खून ही खून, बुआ पर सात और दादी पर हथौड़े से एक वार; पोते साहिल ने इसलिए दोनों को मार डाला

मुरादाबाद:  मुरादाबाद में बुआ और दादी की हत्या करने वाले साहिल उर्फ सोनू ने हथौड़े ...