मुरादाबाद: टाउनहॉल चौराहे पर साप्ताहिक मंगल बाजार में फड़ लगाने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि पुलिस ने फड़ लगाने वाले कुछ युवकों को पीट दिया। इसमें से एक युवक को कोतवाली ले जाया गया है। इससे नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को टाउनहॉल चौराहे पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
मंगल बाजार में हर सप्ताह फड़ बाजार लगाता था, लेकिन इस बार पुलिस ने उसे हटाने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों पक्षों में बहस हो गई। इस बीच पुलिस एक युवक को जबरन कोतवाली ले गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और टाउनहॉल चौराहे पर धरना देकर विरोध जताया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। लोगों की मांग थी कि युवक तुरंत रिहा किया जाए और पुलिसकर्मियों की कार्रवाई की जांच हो। काफी देर तक समझाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।