Breaking News

फन माल में आग ??

लखनऊ- राजधानी के गोमती नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित फन माल में अचानक दमकल की गाडियाँ व फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के पहुँचने से माल में अफरा तफरी मच गयी। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की एक हरकत से पर्दा उठ गया और इसे माक ड्रिल का नाम दिया गया। इस माकड्रिल में सबसे हैरान करने वाली बात यही थी कि माकड्रिल की सूचना न तो पुलिस की थी और न ही माल के सुरक्षाकर्मियों को। अचानक फायर ब्रिगेड की गाडियाँ पहुँचने से माल में भगदड़ और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। जब इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा तो दमकल के इस माकड्रिल का लोगो ने जमकर मखौल उड़ाया। कुछ देर बाद सब कुछ समान्य तो हो गया लेकिन पूरे मॉल में फायर ब्रिगेड की यह हरकत सुर्खियों में रही।

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...