Breaking News

गोदना कला यानि सौंदर्यता के स्थाई चिन्ह

प्लोरिडा के चार्ल्स हेल्केम को हाल ही में वर्ल्ड रिकार्ड्स की और सर्वाधिक टैंटू पुरुष वर्ग में एवं उनकी पत्नि शार्लोट गुटेनबर्ग ने महिला वर्ग में अपने शरीर पर सर्वाधिक रंग बिरंगे टैंटू बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा लिया है। युवा वर्ग के अलावा हर उम्र के लोगो में टैंटू बनवाने की दीवानगी देखी जा सकती है। रिकार्ड की बराबरी या रिकार्ड तोड़ने की होड़ के अलावा विदेशो में टेटू यानि गोदना कला सौंदर्यता की चकाचोंध को बढ़ावा देने व अपने को जो अच्छा लगे उन प्रतिक चिन्हों को शरीर पर बनाए जाने का चलन जोरो पर है। विदेशो में ये फैशन का रूप ले चुकी है। यहाँ भी पुरुष और महिलाएं एवं व्यस्क बच्चे भी गोदना (टैंटू) बनवाते है। ग्रामीण क्षेत्रों में गोदना कला को लोग वर्षो से बनवाते आ रहे है किन्तु वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रो में इस कला का चलन धीरे धीरे कम होता दिखाई दे रहा है।
फिल्म “अशोका ” में हीरो-हीरोइन ने भी अपने शरीर पर टैंटू बनाकर सौंदर्यता को बढावा दिया था। गोदना कला यानि सौंदर्यता के वे चिन्ह जिनसे स्थाई रूप से सजने-सँवरने हेतु रोजाना से निजात मिलती है। कई गोदना कलाकार गोदना के चलन कम होने से दुखी है। वे स्वयं की तैयार की गई या पारंपरिक चित्रकारी को प्रयोग में लाते है।  विदेशो में इसका प्रभाव बरक़रार है किन्तु यहाँ(भारत) धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है।
संकलन: संजय वर्मा “दृष्टी “

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त नवीन छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने MCom, MBA, MSW, MA English, Economics, Political Science, BCom तथा BBA ...