Breaking News

बारिश की वजह से रुका मैच

भारी बारिश की वजह से बुधवार को फ्रेंच ओपन के क्ले न्यायालय पर कोई मैच संभव नहीं हो पाया  आज के क्वार्टरफाइनल मैच अब गुरूवार को खेले जाएंगे. आयोजकों ने बताया कि बुधवार के मैचों के टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे  दर्शक कल मैच मुफ्त में देख सकते हैं.

बारिश बनी मैच में बाधा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश की वजह से सभी न्यायालय ढक दिए गए थे  खेल की सम्भावना न देखकर आयोजकों ने दिन के मैच रद्द होने की घोषणा कर दी. टूर्नामेंट आयोजकों ने बताया कि जिन दर्शकों के पास पांच जून के टिकट हैं, वे कल मुफ्त रौलां गैरों पहुंच सकते हैं लेकिन उन्हें अपना वैध टिकट दिखाना होगा. बुधवार को पुरुष महिला वर्ग के दो-दो क्वार्टरफाइनल मैच होने थे जिनमें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच  गत महिला चैंपियन सिमोना हालेप के मैच शामिल थे.

ऐसा रहा अब तक मुकाबला

जानकारी के मुताबिक ये क्वार्टरफाइनल अब गुरूवार को खेले जाएंगे. इससे पहले मंगलवार को चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा में कड़े प्रयत्न में क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच को 7-6, 7-5 से हराकर महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था. मार्टिच अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के क्वार्टरफाइनल में खेल रही थीं लेकिन वह इससे आगे नहीं जा पायीं. वोंड्रोसोवा ने यह मुकाबला दो घंटे में जीता. उन्होंने पहले सेट का टाई ब्रेक 7-1 से जीता  दूसरा सेट 7-5 से जीतकर अंतिम चार में स्थान बना ली. वोंड्रोसोवा का सेमीफाइनल में ब्रिटेन की जोहान कोंटा से मुकाबला होगा जिन्होंने गत उपविजेता अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-1, 6-4 से हराया.

About manage

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...