Breaking News

डीएम ने किया औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण

बहराइच. जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने जनपद में औद्योगिक गतिविधियों का जमीनी जायज़ा लेने के उद्देश्य से एस.के. इन्जीनियरिंग एण्ड एलाइड वर्क शिवनगर गोण्डा रोड बहराइच,विजय फूड प्रोडक्ट्स प्रा.लि., आसाम रोड,कल्पीपारा तथा अवध सालवेक्स प्रा.लि. भिनगा रोड,औद्योगिक प्रतिष्ठानों का भ्रमण कर औद्योगिक प्रतिष्ठानों के उत्पादों का निरीक्षण करते हुए मालकान से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

एस.के इन्जीनियरिंग एण्ड एलाइड वर्क शिवनगर गोण्डा रोड बहराइच के भ्रमण के दौरान फर्म के मालिक अशोक मातनहेलिया ने बताया कि इण्डस्ट्रीज में दाल, बेसन तथा एग्रोबेस मशीनरी तैयार कर नेपाल, वर्मा, श्रीलंका, बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, कनाडा, यूएसए आदि देशों में मशीनों का निर्यात किया जाता है। भ्रमण के दौरान प्रतिष्ठान के मालिक श्री मातनहेलिया ने जिला अधिकारी से अनुरोध किया कि विद्युत फीडर ग्रामीण से नगरीय में करा दिया जाय तो उद्योगों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षु वर्कर नही मिल पा रहे हैं, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग केन्द्र को निर्देश दिया कि आईटीआई के उत्तीर्ण बच्चे प्रतिष्ठान में आकर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा रूलर फीडर को अर्बन में कराने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

इसके पश्चात उन्होंने विजय फूड प्रोडक्ट्स प्रा.लि., आसाम रोड कल्पीपारा के भ्रमण के दौरान प्रतिष्ठान के मालिक विजय कुमार छापडिया ने बताया कि इस औद्योगिक प्रतिष्ठान में दाल तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में मसूर की खेती कम होने से मसूर पर्याप्त मात्रा में नही मिल पा रहा है। अवध सालवेक्स प्रा.लि. भिनगा रोड के मालिक विनोद कुमार टेकड़ीवाल ने बताया कि प्रतिष्ठान से राइस ब्रांड खाद्य तेल का उत्पादन किया जाता है। श्री टेकड़ीवाल ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि जहां पर उद्योग स्थापित हैं उस क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करा दिया जाय तो उद्यमियों को काफी सुविधा होगी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि औद्योगिक क्षेत्र घोषित कराने के सम्बन्ध में यूपीएसआईडीसी से बात की जायेगी। भ्रमण के दौरान उद्यमियों द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा सहयोग मिल रहा है वर्तमान में विद्युत आपूर्ति भी संतोषजनक है।

भ्रमण के दौरान उपायुक्त उद्योग केन्द्र मोहन कुमार शर्मा, अपर सांख्यिकी अधिकारी विपिन श्रीवास्तव औद्योगिक प्रष्ठिानों के मालिकान मौजूद रहे।

रिपोर्ट: फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...