Breaking News

अगर आप भी करती हैं बालो को कलर,तो इस खबर को जरुर पढ़े,वरना…

आज कल की युवा पीढ़ी को फैशन करना बहुत पसंद होता है अब चाहे वो कपड़ो में हो या फिर सौन्दर्य में हर किसी को सजना सवरना पसंद होता है फैशन में नया ट्रैंड चल रहा है बालो को भिन्न भिन्न रंगो में रंगने का बालों को कलर करना हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन उनके साथ बालों का बहुत ज्यादा ध्यान भी रखना पड़ता है बालो में कलर करने के बहुत से नुक्सान होते है जिससे हमारे बालो पर बहुत दुष्परिणाम असर पड़ते है

1. बालों को कलर करवाने से पहले आपको एलर्जी का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि कई बार कुछ कलर या डाई बालों को नुकसान पहुंचा सकती है ऐसे में यदि आपको अमोनियायुक्त डाई सूट न करें तो आप प्रोटीनयुक्त डाई का प्रयोग भी करती हैं इसके लिए आप हेयर एक्सपर्ट या ब्यूटी पार्लर में जाकर परामर्श ले सकते हैं

2. हेयर कलर करवाने वालों को बाद में स्कीन संबंधी दिक्कतों सामना जैसे बालों की कोमलता जाने का डर, बाल जल्दी सफेद होना इत्यादि करना पड़ता है हेयर कलर में मिला अधिक अमोनिया बालों के लिए नुकसानदायक होने कि सम्भावना है

3. हेयर कलर कई तरह के हो सकते हैं जैसे बरगंडी, डार्क ब्राउन, रेड कलर, नेचुरल, गोल्ड, चॉकलेट चेरी ब्राउन रेड इत्यादि आप अपनी पर्सनेलिटी के हिसाब से ही कलर का चयन करेंबालों को घर पर कलर कर रही हैं तो ब्रश  हाथों में दस्तानों का इस्तेमाल जरूर करें  खुद से आंखों का खासतौर पर ध्यान रखें

4. डाई के किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट से बचने के लिए आपको पहली बार कलर किसी अनुभवी आदमी या प्रोफेशनल आदमी से ही करवाना चाहिए बालों को कलर करने से पहले उन्हें पहले धों के सुलझा कर सुखा लें  बालों को कंघी के एक सिरे से उठाते हुए बालों को कलर करें

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...