Breaking News

ट्रंप ने कहा, ईरान के सुप्रीम लीडर पर बढ़ाते जाएंगे दबाव,नहीं बनाने देंगे परमाणु हथियार,पढ़े पूरी खबर…

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भले ही ईरान पर हमले का आदेश वापस ले लिया था पर तेहरान के विरूद्ध लगे प्रतिबंधों को वह  कड़े करते जा रहे हैं. गल्फ में बने तनावपूर्ण माहौल के बीच उन्होंने सोमवार को ईरान पर  कड़े प्रतिबंध लगाने वाला आदेश जारी कर दिया. ट्रंप ने बोला है कि अब ईरान पर पहले से कहीं ज्यादा कठोर प्रतिबंध लगेंगे  अमेरिकी क्षेत्र में तेहरान के सुप्रीम लीडर  दूसरे ऑफिसर बैंकिंग सुविधा का फायदा नहीं ले पाएंगे. ट्रंप ने यह प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया है जब कुछ दिन पहले ही ईरान ने एक अमेरिकी ड्रोन को अपने इलाके में होने का दावा करते हुए मार गिराया था. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने जवाबी हमले का आदेश भी दे दिया था पर उन्होंने बोला कि इससे 150 लोगों की जान जाती इसलिए अपने आदेश को 10 मिनट पहले उन्होंने वापस ले लिया.

सोमवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम ईरान या किसी दूसरे देश के साथ प्रयत्न नहीं चाहते हैं. मैं आपको केवल इतना बताना चाहता हूं कि हम कभी भी ईरान को परमाणु हथियार बनाने नहीं देंगे.

About News Room lko

Check Also

पूर्व पीएम शेख हसीना ने की चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- उनको तुरंत रिहा करे सरकार

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास ...