Breaking News

परिचालन से बाहर चल रहे विमानो को अक्टूबर से पुन: उड़ाने की योजना

सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया की लंबे समय से परिचालन से बाहर 17 विमानों को अक्टूबर अंत तक वापस परिचालन में लाने की योजना है. कंपनी के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने यह जानकारी दी. कंपनी ने मरम्मत तथा रखरखाव के लिए पर्याप्त धन नहीं होने के कारण इन 17 विमानों को चार महीने से लेकर एक वर्ष तक के लिए परिचालन से बाहर कर दिया था. कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक लोहानी ने सोमवार को कहा, ‘हम लंबे समय से परिचालन से बाहर 17 विमानों को अक्टूबर अंत तक वापस लाना चाहते हैं.’ योजना के तहत इनमें से आठ विमानों को अगस्त के अंत तक परिचालन में वापस लाया जाएगा. इन आठ विमानों में चार ए320, एक बोइंग747, एक बोइंग777 व दो बोइंग787 शामिल है. उन्होंने बोला कि यदि कंपनी को मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए समय पर पैसा मिल गया तो शेष बचे नौ विमानों को अक्टूबर अंत तक परिचालन में ले आया जाएगा. ये नौ विमान ए320 हैं. लोहानी ने कहा, ‘हम अधिकतम राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.

इसलिए हमने जल्द से जल्द परिचालन से बाहर चल रहे विमान को वापस परिचालन में लाने की योजना बनाई है.’ उन्होंने बोला कि एयर इंडिया की योजना इन विमानों को नए रूट पर प्रयोग करने की है जहां यह जल्द ही उड़ान भरने लगेगा. पिछले कुछ हफ्तों में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कई नयी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है जो एयर इंडिया द्वारा प्रारम्भ की जाएंगी. पिछले महीने मंत्री ने घोषणा की कि एयर इंडिया क्रमशः 27 सितंबर व 27 अक्टूबर से मुंबई-नैरोबी मार्ग व दिल्ली-चेन्नई-बाली मार्ग पर उड़ानें प्रारम्भ करेगी.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...