Breaking News

राष्ट्रिय ओपन ताईक्वांडो प्रतियोगिता : भाषा विश्वविद्यालय की मानसी व अक्षत ने जीता गोल्ड 

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एनबी सिंह के मार्गदर्शन में क्रीड़ा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि प्राप्त की है। शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा मानसी गौतम (बीए द्वितीय वर्ष) ने ओपन वर्ग में एवं छात्र अक्षत बजपाई (बीए प्रथम वर्ष) ने 59 किग्रा वर्ग में 15वीं राष्ट्रिय ओपन ताईक्वांडो प्रतियोगिता-2022 मे स्वर्ण पदक जीत कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है।

प्रतियोगिता का आयोजन 05 अक्टूबर 2022 से 07 अक्टूबर 2022 के मध्य लालजी टण्डन हॉल चौक स्टेडियम, लखनऊ में किया गया। कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभाओ को निखारने के लिये सदैव तत्पर है।

शारीरिक शिक्षा विभाग के विषय प्रभारी मो. शारिक ने शुभकामना देते हुए कहा कि मेरी कामना है कि मानसी गौतम और अक्षत बजपाई इसी प्रकार अपने विश्वविद्यालय और देश का नाम रौशन करें।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...