भारत में तुलसी की पूजा की जाती है और इसमें मौजूद होते है लाखो करोडो औषधीय गुण , यह सर्दी जुकाम के अलावा स्किन आदि के लिए भी फायदेमंद है, तुलसी बालो को झड़ने से रोकती है तथा स्किन को भी हेल्दी , गोरी व् चमकदार बनाती है।
1 तुलसी में पाया जाने वाला एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा की अंदरूनी सतह में पहुंच कर मौजूद जहरीले तत्वों को ख़तम करता हैं , इससे खून साफ़ होता है।
2 कील-मुहासे या दाग धब्बे हो तो रोजाना तुलसी की पत्तियों का लेप में निम्बू का रास मिला कर पुरे चेहरे पर हफ्ते में 2 बार लगाए।
3 तुलसी ड्राइनेस को दूर कर नमी बरकार करती है , इसका पेस्ट बनाने के लिए तुलसी पत्ते , चमच दही और खीरे का मिश्रण बना ले और पुरे चेहरे पर हलके हाथ से मसाज करे व् बाद में साफ़ पानी से चेहरा धो लेवे।
4 चेहरा डार्क है तो तुलसी आपकी मदद कर सकती है , तुलसी के पत्तो को पीस ले उसमे एक चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच दही व् निम्बू का रस मिला लेवे और 30 मिनिट तक छोड़े दे और बाद में ठंडे पानी से धो लेवे।